आतंकियों के मारे जाने के आंकड़ों पर वीके सिंह ने कहा- मैंने HIT मारा, अब मच्छर कितने मरे ये गिनने बैठूं या सो जाऊं?
भारतीय वायुसेना ने 26 तारीख को सुबह करीब 3:30 बजे जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक और शीर्ष कमांडर मारे गए थे.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश एक मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है. पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने HIT मारा. अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?''
भारतीय वायुसेना ने 26 तारीख को सुबह करीब 3:30 बजे जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था. जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक और शीर्ष कमांडर मारे गए थे.
रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे,
तो मैंने HIT मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ? #GenerallySaying — Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) March 6, 2019
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कल कहा था, ''हमले से पहले जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के उस अड्डे पर 250 से ज्यादा आतंकियों के होने की खबर थी, क्योंकि वायुसेना के हमले में वो आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह हो गया, इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां 250 आतंकी मारे गए हैं.''
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस वायुसेना की तारीफ करते हुए सरकार से हताहतों की संख्या की मांग कर रही है. ध्यान रहे कि आतंकियों के मारे जाने की संख्या पर बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग बयान दिये हैं.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था.