(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बालासाहेब ने मुझे बनाया था मुख्यमंत्री', बीजेपी नेता नारायण राणे बोले- उद्धव ठाकरे चीजे समझने में सक्षम नहीं...
Narayan Rane On Uddhav Thackeray: बीजेपी नेता नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर पढ़ें क्या कुछ कहा...
BJP's Narayan Rane On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बालासाहेब ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था उन्हें (उद्धव ठाकरे) को नहीं.'
नारायण ने "मुंबई तक बैठक" में बोलते हुए कहा, मैंने बालासाहेब ठकारे जी को कहा था कि उद्धव राजनीतिक घटनाओं को संभालने या समझने में सक्षम नहीं हैं. यहीं एक कारण था कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था उद्धव ठाकरे को नहीं. इस दौरान नारायण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर कहा, बाल ठाकरे की तुलना एकनाथ शिंदे से नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी के प्रमुख नेता द्वारा किए गए काम की बराबरी कर सकते हैं या नहीं."
महा विकास अघाड़ी के नेता एक दूसरे के साथ... - नारायण राणे
वहीं, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन पर शिवसेना के पूर्व नेता ने कहा, 'एमवीए में सभी नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि ज्यादा समय तक ये सब एक साथ रह सकेंगे. वहीं, पीएम मोदी के पक्ष में शरद पवार और अजीत पवार के बयान को लेकर नारायण राणे ने कहा, ये साफ संकेत देता है कि राज्य में आगामी राजनीतिक परिवर्तन होगा.
पीएम मोदी मेरे काम से बहुत खुश हैं... - नारायण राणे
नारायण राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसएमई मंत्री के रूप में उनके काम से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, मेरे एमएसएमई विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि युवाओं को बैंकों से लोन मिले, अन्यथा आरबीआई बैंकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा. एमएसएमई मंत्री के तौर पर मेरे काम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुश हैं. मैंने आवंटित धन का लगभग 99 प्रतिशत उपयोग किया है.
यह भी पढ़ें.