महाराष्ट्र: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से बालासाहेब थोराट का इस्तीफा, ये बताई वजह
महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. वहीं, पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कवायद शुरू कर दी है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. वहीं, पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कवायद शुरू कर दी है. इस लिस्ट में नाना पटोले, नितिन राउत, अमित देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
कांग्रेस पार्टी में अब ये मांग उठ रही है कि ऐसा नेता नया प्रदेश अध्यक्ष बने जो पार्टी के काम को बखूबी निभा सके. इससे पहले बालासाहेब थोराट ने ये कमान संभाली थी लेकिन अतिरिक्त प्रभार मिलने के कारण वे इस काम को सही तरीके से नहीं कर पाए थे. उनके इस फैसले पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कई अहम पदों को संभाल रहे हैं थोराट
बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री के साथ-साथ कांग्रेस विधिमंडल के नेता भी हैं. सूत्रों के मुताबिक, अतिरिक्त बोझ के कारण उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. इससे पहले बालासाहेब थोराट के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 44 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. माना जाता है कि थोराट के कुशल नेतृत्व के कारण ही कांग्रेस आज महाराष्ट्र की सत्ता में बनी हुई है.
साल 2019 में बनी थी गठबंधन सरकार
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी तीन दलों की महाविकास अघाड़ी सरकार है. इनमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना शामिल हैं. साल 2019 में शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कुल 288 सीटों में से शिवसेना ने 56 सीटें, जबकि बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें अपने नाम की थी. मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में मतभेद होने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया था.
ये भी पढ़ें:
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से देश में अब तक 38 लोग हुए संक्रमित
Corona Vaccine: कीमत-असर से लेकर साइड इफेक्ट्स तक, जानिए वैक्सीन से जुड़े इन 21 सवालों के जवाब