(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ballia Hospital Death: यूपी के बलिया में हीट स्ट्रोक के शिकार लोगों के आंकड़ों में बढ़ोतरी, अस्पताल में लगाई जा रही 15 एसी
Heatwave: बलिया के जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से गर्मी की वजह से मरीजों की मौतें हो रही हैं, जिसके बाद प्रशासन ने 15 एसी लगाने का फैसला किया.
Ballia Hospital Death: उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज के दौरान हो रही मरीजों की मौत भयावह है. अचानक से हो रही मौतें लोगों को डरा रही हैं. श्मशान घाटों में लाशों की लाइनें लग गई हैं. गर्मी के सितम से हर कोई प्रभावित है ऐसे में बलिया के सरकारी अस्पताल में प्रशासन ने मरीजों के लिए मंगलवार (20 जून) को एयर कंडीशनर (AC) लगाने शुरू कर दिए.
बलिया के जिला अस्पताल में लगाने के लिए कुल 15 एयर कंडीशनर मंगवाए गए हैं, जिनमें से चार एयर कंडीशनर मंगलवार को चालू कर दिए गए. इससे अस्पताल में एडमिट मरीजों को राहत मिलेगी. जिला अस्पताल के सीएमएस ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "कुल 15 एसी 4 टन के लग रहे हैं. एसी ऊपर से लगाने शुरू किए हैं, जिसमें से चार एसी शाम तक लग जाएंगे."
जिला अस्पताल में गर्मी से बेहाल जो मरीज एडमिट हैं उनके कमरे में एयर कंडीशनर अब लगाया जा रहा है, मगर कमरों में बड़े-बड़े कूलर पहले से लगे थे. एसी को सेट करने वाले मिस्त्री ने बताया कि गर्मी ज्यादा है इसलिए अस्पताल में एसी लगाने आए हैं.
मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी
वहीं, बलिया के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों के लगातार आने का सिलसिला जारी है. इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों के परिजनों ने बताया कि मौसम बिगड़ने से मरीजों की स्थिति बिगड़ी है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों के पेट में दिक्कत हुई है, उनको डिहाइड्रेशन हो गया है. हालांकि, इमरजेंसी रूम में रखे रजिस्टर के आंकड़े बता रहे हैं कि पहले से हालत सुधरे हैं. पहले जहां दोपहर के 2 बजे तक 60-70 मरीज आ रहे थे, पूरे दिन में 170-180 मरीज आ रहे थे.
मंगलवार को 45 मरीज भर्ती हुए
वहीं, मंगलवार को इस समय तक 45 मरीज ही भर्ती होने के लिए आए, जबकि, सोमवार को 125 मरीज अस्पताल आए थे. दरअसल, मौसम में कुछ सुधार हुआ है इसलिए अस्पताल आने वाले मरीजों का आंकड़ा कुछ सुधरा है. लेकिन इसके बावजूद भी आंकड़ा अभी बहुत ज्यादा है. आज से 20 दिन पहले 1 दिन में 100 के आसपास मामले आ रहे थे. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों में गर्मी से प्रभावित करने वाले सिम्टम्स आ रहे हैं.
इसके अलावा अस्पताल के जनरल वार्ड में मरीज एडमिट हैं. सारे बेड मरीजों से भरे हुए हैं. अस्पताल में जो मरीज पहुंच रहे हैं उनमें ज्यादातर की दिक्कतें पहले से हैं, लेकिन बढ़ी हुई गर्मी ने दिक्कतों को और बढ़ा दिया है. मरीजों में डिहाइड्रेशन, पेट में दर्द जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं, जो बढ़ी हुई गर्मी के कारण सभी को प्रभावित कर रही है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: क्या कोविड वैक्सीन के कारण बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब