Balluana Assembly: पंजाब राज्य के फाज़िल्का ज़िले के बलुआना विधानसभा क्षेत्र के आप (AAP)विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव धरमपुरा मे पहुंचे. वहां विधायक ने गांव के लोगों की शिकायतों को सुना. इस दौरान विधायक अमनदीप गोल्डी मुसाफिर ने लोगों को कथित रूप से ब्लैकमेलर कह दिया.


विधायक ने गांव के लोगों से कहा पिछले 75 सालों से गांव में काम नहीं हुआ. अगर काम करने की कोशिश की जा रही है तो उसमे भी आरटीआई लगाकर झूठी शिकायत दर्ज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि गांव वाले झूठी शिकायत क्यों कर रहे हो. सारा गांव ब्लैकमेलर्स का गांव है. मैं यहा पर डीसी साहिब सहित सारे प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर आया हूं.


काम करने के लिए MLA बना हूं


विधायक गोल्डी ने कहा कि आप अधिकारियों के साथ बैठ कर सारे मसले हल कराओ. मै काम करने के लिए एमएलए (MLA) बना हुं. आप मेरे से काम कराओ, लेकिन गांव के जो लोग आरटीआई लगाकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं और हिस्सा मांग रहे हैं, वो काम बंद कर दो."


वीडियो में विधायक ने क्या कहा


वीडियो सामने आने के बाद जब एबीपी न्यूज की टीम ने विधायक अमनदीप गोल्डी मुसाफिर से बात की तो विधायक ने कहा कि "ये वीडियो जो सामने आया है, उसे काट-छांट कर पेश किया गया है. मेरे बयान का पूरा वीडियो फेसबुक पर पड़ा है, उसको सुना जाए. पूरे गांव ने मेरा समर्थन किया है और मै अपने बयान पर अब भी खड़ा हूं. हम सारा रिकॉर्ड चेक कर रहे हैं. अगर कोई घोटाला हुआ है तो हम जांच कराएंगे. जिन लोगों ने आरटीआई लगाई है, मै तो उनको भी कह चुका हूँ कि हमें रिकॉर्ड ला कर दें, हम जांच कराएंगे."


ये भी पढ़ें : Heeraben Modi Health: मां हीराबेन से मिलने अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, अस्पताल में करेंगे मुलाकात