जम्मू: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने करीब सात महीनों बाद केंद्र शासित प्रदेश में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है. लेकिन सूबे में मोबाइल इंटरनेट अभी भी 2जी पर ही चलेगा. जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने बुधवार को प्रदेश में पांच अगस्त से सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया. अब तक यहां के लोग मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ वाइट लिस्टेड साइट्स के लिए 2जी स्पीड पर ही कर पा रहे थे.


जहां प्रशासन ने अब इंटरनेट पर वाइट लिस्टेड साइट्स वाले प्रतिबंध को हटा दिया है, वहीं मोबाइल इंटरनेट पर 2जी स्पीड वाले प्रतिबंध को जारी रखा गया है. अपने आदेश में जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को 2जी तक ही सीमित रखा गया है. इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में पोस्टपेड सिम कार्ड धारक ही मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रीपेड सिम वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल उनकी पूरी जांच करने के बाद ही करने दिया जाएगा.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट को 5 अगस्त से बंद कर दिया गया था. इस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. उसके बाद लगातार समय-समय पर प्रदेश प्रशासन मोबाइल इंटरनेट पर लगे प्रतिबंधों पर गौर करता रहा. लेकिन, प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट के जरिए आतंकियों और सीमा पार बैठे उनके आकाओं के बीच लगातार संपर्क की खबरों के चलते प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट पर कई प्रतिबंध लगे रहे.

ये भी पढ़ें


जम्मू कश्मीर: महिलाओं के लिए शौचालय बनवा रही हैं इरफाना, 'महिला दिवस' से शुरू करेंगी प्रोजेक्ट का दूसरा चरण

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर की फोटो