श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जम्मू में लगाए गए प्रतिबंधों को पूरी तरह हटा लिया गया है लेकिन कश्मीर में कुछ स्थानों पर कुछ वक्त तक पाबंदियां लागू रहेंगी. अतिरिक्त महानिदेशक मुनीर खान ने बताया कि जम्मू कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी को भी कोई बड़ी चोट नहीं आई है.


उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जम्मू में लगाई गई पाबंदियां पूरी तरह हटा ली गई हैं. कश्मीर के कुछ स्थानों पर कुछ समय तक ये जारी रहेंगी.’’ उन्होंने बताया कि कुछ ही लोगों को पैलेट की वजह से कुछ जख्म हुए हैं जिनका इलाज किया गया है.


इससे पहले सत्यपाल मलिक ने सभी जिलाधिकारी को कहा था कि वह सरपंचों को निर्देश दें कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों में तिरंगा फहराएं.


जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- जिलाधिकारी सरपंचों को तिरंगा फहराने का दें निर्देश