नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने नए विधानसभा भवन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निवास, मंत्रियों और अधिकारियों के आवास समेत नए सर्किट हाउस आदि के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार पर दिल्ली में बन रहे 'सेंट्रल विस्टा' पर रोक लगाने को लेकर दबाव बढ़ सकता है. कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दल दिल्ली के 'सेंट्रल विस्टा' प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन के साथ ही प्रधानमंत्री आवास और केंद्रीय सचिवालय बनाए जा रहे हैं.


चिट्ठी लिखकर दिए सुझाव


12 विपक्षी नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर नौ सुझाव दिए. जिनमें एक अहम बिंदु सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की भी थी. विपक्षी दलों की ओर से मांग की गई कि 'सेंट्रल विस्टा' की राशि को ऑक्सीजन और वैक्सीन की खरीद पर खर्च किया जाए.


कांग्रेस द्वारा 'सेंट्रल विस्टा' पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी अब तक छत्तीसगढ़ में बन रहे विधानसभा भवन और इस प्रोजेक्ट का हवाला देकर बचाव कर रही थी. हाल में ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में भी इसका जिक्र किया था. लेकिन अब बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा कर अपनी पार्टी को मोदी सरकार को घेरने का नया मौका दे दिया है.