जमात-ए-इस्लामी पर बैन: 400 स्कूल, 350 मस्जिद, 1000 से ज्यादा मदरसे सील, 350 कट्टरपंथी भी गिरफ्तार
पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर और उस जैसे आतंकी जमात-ए-इस्लामी के जरिए पैसे मुहैया कराते हैं, जो स्लीपर सेल तक पहुंचते हैं.
![जमात-ए-इस्लामी पर बैन: 400 स्कूल, 350 मस्जिद, 1000 से ज्यादा मदरसे सील, 350 कट्टरपंथी भी गिरफ्तार Ban on Jamaat-e-Islami: More than 400 schools, 350 masjid sealed जमात-ए-इस्लामी पर बैन: 400 स्कूल, 350 मस्जिद, 1000 से ज्यादा मदरसे सील, 350 कट्टरपंथी भी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/04225847/ban-sealed-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर पर बैन के बाद से घाटी में छापेमारी तेज है. सुरक्षा एजेंसियों ने अबतक 400 स्कूल, 350 मस्जिद और एक हजार से ज्यादा मदरसे सील कर दिए हैं. छापेमारी के दौरान जमात-ए-इस्लामी से जुड़े करीब 350 कट्टरपंथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अब जमात-ए-इस्लामी पर गाज के बाद आतंकी संगठनों की तबाह भी संभव है.
कैसे काम करते हैं आतंकी नेटवर्क?
आतंकी नेटवर्क्स की पहली जरूरत फंडिंग यानी पैसे की होती है. दूसरी जरूरत वो युवा जो मरने के लिए तैयार रहते हैं और तीसरी जरूरत ओवर ग्राउंड वर्कर जो आतंकी वारदात को सपोर्ट करते हैं. जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर भी इन्ही तीनों जरूरतों को पूरा करता है.
UNSC में 13 मार्च को होगा आतंकी मसूद को ‘ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट’ में शामिल करने पर फैसला
फंडिंग, युवा और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के काम
पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर और उस जैसे आतंकी जमात-ए-इस्लामी के जरिए पैसे मुहैया कराते हैं, जो स्लीपर सेल तक पहुंचते हैं. इतना ही नहीं जमात-ए-इस्लामी के मदरसों और स्कूलों से युवाओं को आतंकी बनाया जाता है ओवर ग्राउंड वर्कर जो आतंकियों के शील्ड बनते हैं. जैसे पत्थरबाज या उन्हें भगाने वाले लोग.. जमात-ए-इस्लामी इसके लिए भी लोगों को तैयार करता है. सरकार ने आतंक की इन्हीं तीन जड़ों पर हमला किया है.
1975 में पहली बार लगा जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध
बता दें कि अलगाववाद की मुहिम में 1989 में जमात-ए-इस्लामी शामिल हुआ और हिजबुल मुजाहिद्दीन बनाया. गृहमंत्री रहते हुए मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1990 में जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया था. 1975 में लगी इमरजेंसी में जमात-ए-इस्लामी पर पहली बार प्रतिबंध लगाया गया और तो और हिजबुल चीफ आतंकी सैयद सलाउद्दीन को इसी संगठन ने 1987 में चुनावी मैदान में उतारा था. जमात-ए-इस्लामी आए दिन हिंदुस्तान विरोधी रैलियां भी करता है. जमात-ए-इस्लामी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का दाहिना हाथ है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालूंगा, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारूंगा
पुलवामा हमले के बाद वायुसेना को मिल चुके थे एयर स्ट्राइक करने के संकेत- सूत्र
एयर फोर्स ने मार गिराया पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय सीमा में घुसा था
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’
वीडियो देखें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)