6 महानगरों से कोलकाता उड़ानों पर रोक 15 अगस्त तक बढ़ी, कोरोना संकट के कारण लगी है रोक
पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली, मुंबई, पूणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए उड़ानों पर कोरोना के चलते रोक लगाई है. कोलकाता के लिए उड़ानों पर लगी इस रोक को आज तीसरी बार बढ़ाया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट को देखते हुए कुछ चुने हुए शहरों से कोलकाता एयरपोर्ट आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी. जिसे आज दो हफ़्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है.
15 अगस्त तक लगी है रोक
पश्चिम बंगाल सरकार के आज के आदेश के मुताबिक़ 6 चुनिंदा शहरों से कोलकाता के लिए जाने वाली उड़ानों पर लगी रोक 15 अगस्त तक जारी रहेगी. आज, गुरुवार को पश्चिम बंगाल के गृह विभाग में एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी अल्पना बंदोपाध्याय ने सिविल एविएशन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दी. इससे पहले 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने सिविल एविएशन मंत्रालय को पत्र लिख कर इन सभी 6 शहरों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई थी.
किन शहरों से कोलकाता की उड़ानों पर लगी है रोक
पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली, मुंबई, पूणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए उड़ानों पर कोरोना के चलते रोक लगाई है. कोलकाता के लिए उड़ानों पर लगी इस रोक को आज तीसरी बार बढ़ाया गया है.
6 जुलाई से लगी है रोक
सबसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 जुलाई से 19 जुलाई तक दिल्ली, मुंबई, पूणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए उड़ानों पर कोरोना के चलते रोक लगाई थी. इसके बाद 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिबंध की मियाद बढ़ाई गई. और आज इसे 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
31 अगस्त तक पश्चिम बंगाल में लागू है हफ़्ते में दो दिन का लॉक डाउन
पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते पूरे प्रदेश में हफ़्ते में 2 दिन का लॉक डाउन लागू है. प्रदेश में 65,258 से ज़्यादा कोविड-19 के कन्फ़र्म केस हैं. 19,652 एक्टिव केस हैं. 44,116 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 1490 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में मृत्यु दर 2.28% है.