जम्मू: देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए जम्मू के उधमपुर जिले में सार्वजनिक यातायात के चलने पर रोक लगा दी गयी है. इससे पहले उधमपुर जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप के सभी होटलों को एहतियातन बंद कर दिया गया था. उधमपुर के डीएम डॉ पीयूष सिंघला की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में आम लोगों मे दूरी बनाए रखने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.
आदेश में कहा गया है कि उधमपुर जिले में सभी तरह के सार्वजनिक यातायात जिसमें बस, मिनी बस, टेम्पो, मेटाडोर और इंनोवा शामिल हैं वह सड़कों पर बुधवार से नहीं चलेंगी. इसके साथ ही इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए जिले के एआरटीओ, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस को हिदायतें भी दी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले उधमपुर जिले में 16 मार्च को धारा 144 लागू करने के साथ ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप के सभी होटल बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है.
बता दें कि दुनिया अब तक कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में 7976 मौतें हो चुकी हैं. वहीं भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आ चुके हैं. भारत में इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार ने बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मॉल भी बंद कर दिए हैं. कशमीर में विदेशी पर्यटको पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना वायरस के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी को 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-