West Bengal News: उत्तरी दीनाजपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने किया बंद का एलान
Bandh In North Dinajpur: उत्तरी दीनाजपुर में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी ने बंद का एलान किया है. इस दौरान बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप भी लगाया है.
BJP Calls Bandh In North Dinajpur: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन घोष की हत्या के विरोध में पार्टी की ओर से मंगलवार को उत्तरी दिनाजपुर में 8 घंटे का बंद बुलाया है. इस घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति से लगातार पूछताछ की जा रही है. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बीजेपी के नेता और विधानसभा में विपक्षी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के युवा नेता मिथुन घोष की हत्या टीएमसी की ओर से करवाई गई है.
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
मिथुन घोष भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए थे. अपराधियों ने उत्तरी दीनाजपुर जिले के राजग्राम इलाके में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर मर्डर का आरोप लगाया है. घटना को लेकर परिवार के लोग भी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.
टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों का किया खंडन
घटना को लेकर टीएमसी विधायक मुशर्रफ हुसैन ने बीजेपी के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता की हत्या में टीएमसी के कार्यकर्ता शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदरूनी कलह के कारण हो सकता है यह घटना घटी हो. वहीं पार्टी के नेता की हत्या के बाद जिले का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है.