Balakot Surgical Strike: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठ गया है. अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उनके इस बयान पर अब बीजेपी के बंदी संजय कुमार ने पलटवार किया है.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर बंदी संजय कुमार ने पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ' तेलंगाना के मुख्यमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को क्लीनचिट देने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? पिछले दिनों पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर ने उनकी तारीफ की थी और आज वो प्रधानमंत्री से ये सवाल कर रहे हैं.'


कांग्रेस को नहीं उठाना नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा 


उन्होंने आगे लिखा, 'कांग्रेस राज में ही हैदराबाद में गोकुल चाट, मक्का मस्जिद, दिलशुकनगर और हैदराबाद के लुंबिनी पार्क बम धमाके हुए थे.ऐसे में वो राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल कैसे कर सकते हैं. कांग्रेस कुछ दिन बात ये भी कह सकती है की ये धमाके हुए ही नहीं थे.यह दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय सेना के बलिदान पर सवाल उठाएंगे.'


चिराग पासवान ने भी साधा निशाना


पुलवामा हमले और IB R&AW पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बयान पर LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी निशाना साधा है.उन्होंने कहा, "ये लोग जितने प्रश्न सेना पर खड़े करते हैं, उसका 10% सेना का मनोबल बढ़ाने की दिशा में ये लोग काम करें.क्या उनके पास अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं हैं? ऐसे मुद्दे दर्शाते हैं कि विपक्ष मुद्दाविहिन है."


 






बता दें कि तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले को आईबी और इंटेलिजेंस का फेलियर बताया था.इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर इसका फायदा उठाने का भी आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें: Abhishek Manu Singhvi News: केजरीवाल-संजय सिंह के लिए 'मसीहा' बना कांग्रेस का ये बड़ा नेता, SC में कुछ यूं दलीलें रख दिलाई राहत