(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Telangana: तेलंगाना BJP में सबकुछ ठीक नहीं? किशन रेड्डी को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बंदी संजय कुमार बोले- जिंदगी में कुछ चैप्टर को...
Telangana BJP News: तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर पार्टी ने राज्य के नेतृत्व में बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना की कमान सौंपी है.
Bandi Sanjay Kumar News: लोकसभा चुनाव-2024 और कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मंगलवार (4 जुलाई) को चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं. इस दौरान तेलंगाना (Telangana) में भी नई नियुक्ति की गई है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके बाद मौजूदा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया.
बंदी संजय कुमार ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट किया कि हमारी जिंदगियों में कुछ चैप्टर को बंद किए बिना ही समाप्त करना पड़ता है. उनके इस ट्वीट से संकेत मिलता है कि प्रदेश इकाई में सबकुछ ठीक नहीं है. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी की कोशिश सत्ता हासिल करने की है. हाल में पड़ोसी राज्य कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार के बाद से चीजें खराब होना शुरू हुईं. कुछ नेताओं ने पार्टी के अंदरूनी मामलों की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की.
तेलंगाना में बीजेपी ने किया बड़ा बदलाव
बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं के साथ कई दौर के विचार-विमर्श के बाद आखिरकार आज कुमार की जगह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और इसके अलावा ई. राजेंद्र को तेलंगाना में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. बंदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन के खिलाफ लड़ाई के दौरान उनके समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया.
बंदी संजय कुमार ने किया ट्वीट
उन्होंने लिखा कि आधिकारिक तौर पर तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को तेलंगाना के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का बड़ा अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी एड्डा, बीएल संतोष और अन्य बीजेपी नेताओं का आभार. मुझे आशा है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा हूं.
उन्होंने आगे लिखा कि तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं जिन्होंने प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान हर कदम पर मेरा स्वागत किया. मैं हमेशा करीमनगर के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का ऋणी हूं जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं. अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अनजाने में किसी को ठेस पहुंचाई हो तो भी मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.
Officially signing off as @BJP4Telangana State President 🙏
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) July 4, 2023
Thank you to Hon’ble PM Shri @narendramodi ji, Hon’ble HM Shri @AmitShah ji and @BJP4India President Shri @JPNadda ji, Shri @blsanthosh ji, Shri @shivprakashbjp ji, Shri @tarunchughbjp ji, Shri @sunilbansalbjp ji, Shri…
"बीजेपी कार्यकर्ताओं को सलाम"
बंदी संजय कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं कोई दुखद कहानी नहीं हूं, लेकिन आप सभी ने मुझे सबसे यादगार पल दिए हैं- चाहे वह गिरफ्तारी के दौरान मेरे साथ रहना हो या हमला होने पर खड़ा रहना हो. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सलाम, जिन्होंने केसीआर शासन के खिलाफ मेरी लड़ाई में गिरफ्तारियों, हमलों का सामना किया, लेकिन डटे रहे. बारिश हो या धूप तुम मेरे साथ थे, क्योंकि मैं तुममें से एक हूं और हमेशा रहूंगा.
नए प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए समर्थन, प्यार और प्रोत्साहन के लिए तेलंगाना और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद. सभी मोर्चों के नेताओं और सदस्यों, संग्राम सेना, राज्य पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों, सोशल मीडिया योद्धाओं, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को विशेष धन्यवाद. उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि जी किशन रेड्डी के कुशल नेतृत्व में, मैं नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं.
बीजेपी ने चार राज्यों में बदले अध्यक्ष
बीजेपी ने मंगलवार को बड़ा बदलाव करते हुए तेलंगाना के अलावा झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी, पंजाब में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ और आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं.
ये भी पढ़ें-