नई दिल्ली: मुंबई के बांद्रा में पिछले दिनों जुटी आम लोगों की भीड़ के मामले में ABP Majha के संवाददाता राहुल कुलकर्णी की गिरफ्तारी की न्यूज़ ब्रोडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने निंदा की है. एनबीए ने गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा गया है कि ये फ्री प्रेस पर एक हमला है.
इस संबंध में एनबीए के अध्यक्ष और पत्रकार रजत शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राहुल की एफआईआर और गिरफ्तारी को अकारण करार दिया है और इसे हैरान करने वाला और दर्द भरा बताया है.
पत्र में कहा गया है, ''एनबीए अनुचित गिरफ्तारी की निंदा करता है. गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन है और ये फ्री प्रेस पर एक हमला है. बोलने की आजादी के मौलिक अधिकार की मांग की जाती है और आगे उन्हें किसी भी तरह की हिरासत और कैद में रखना संवैधानिक जनादेश का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा और उसकी जान को भी खतरा होगा. एक एसोसिएशन होने के नाते हम प्रसारण मानकों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं और सभी सदस्य आचार संहिता, प्रसारण मानकों और स्व-नियमन द्वारा शासित होते हैं.''
एनबीए ने कहा है कि राहुल कुलकर्णी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और वो ईमानदार पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं और वो हमेशा जांच एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच हुई इस गिरफ्तारी से राहुल को संक्रमण का भी खतरा है.
NBA ने कहा है कि अगर पत्रकार के खिलाफ कोई शिकायत है तो एनबीएसए में किसी भी मामले की शिकायत की जा सकती है.
एबीपी माझा के पत्रकार राहुल कुलकर्णी को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले यानि मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार यहां बांद्रा में जमा होकर अपने घरों को जाने के लिये परिवहन का इंतजाम करने की मांग कर रहे थे.