मुंबई: Bandra की घटना पर पुलिस ने कहा- लॉकडाउन बढ़ने से नाखुश थे लोग, अब स्थिति शांतिपूर्ण
पुलिस ने कहा कि मौके पर जाकर लोकल पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान भीड़ का एक हिस्सा हिंसक हो गया. इसी के चलते हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
मुंबई: मुंबई के बांद्रा की घटना पर अब पुलिस ने बयान दिया है. मुंबई पुलिस के पीआरओ डीसीपी प्रणय अशोक ने कहा कि आज करीब शाम चार बजे के आस पास करीब 1500 लोग बांद्रा रेलवे स्टेशन कैंपस के नजदीक इकट्ठा हो गए. इसमें से ज्यादातर प्रवासी मजदूर थे. वे लॉकडाउन के बढ़ने से नाखुश थे और अपने घर जाना चाहते थे. उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी है.
इसके साथ ही डीसीपी ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर उनसे बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान, भीड़ का एक हिस्सा हिंसक हो गया, इसलिए उन्हें नियंत्रण में लाने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. पुलिस की तैनाती गई है. स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है.’’
Today at 4 pm, around 1500 people gathered at Bandra railway station premises. Many of them were migrant labourers. They were unhappy with the extension of the lockdown&wanted to go back to their homes. They had placed their demand before admn: Mumbai police PRO DCP Pranaya Ashok pic.twitter.com/IxggR8OwjW
— ANI (@ANI) April 14, 2020
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने क्या कहा?
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख ने एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी मांझा को बताया, ‘‘हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके रहने-खाने की व्यवस्था सरकार करेगी और स्थिति अब नियंत्रण में है.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें (प्रवासियों का) बता दिया है कि सीमाएं नहीं खुलेंगी और स्थिति अब नियंत्रण में है. मंत्री ने कहा कि प्रवासियों को यह आश्वासन दिये जाने के बाद कि उनके रहने-खाने की व्यवस्था राज्य करेगा, भीड़ अपने-आप हट गई.
अनिल देशमुख ने कहा कि बांद्रा स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए मजदूरों को आशा रही होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की सीमाओं को खोलने का आदेश देंगे. उनहोंने कहा, ‘‘मुंबई में दूसरे राज्यों से आए लाखों लोग काम करते हैं. उन्होंने आशा की थी कि प्रधानमंत्री आज सीमाएं खोल देंगे। उन्हें लगा कि वे अपने गृह राज्य वापस जा सकेंगे.’’
राज्य के गृह मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का बहुत सही फैसला किया है. राज्यों की सीमाएं सील रहेंगी. महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’
COVID-19: महाराष्ट्र सरकार सोती रही और इतनी तादाद में Bandra में भीड़ इकट्ठा होने कैसे दी गई?