बेंगलुरुः कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को हंगल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए टीम प्रभारी की सूची में शामिल कर लिया है. इससे पहले पार्टी ने बीवाई विजयेंद्र का नाम हटा दिया था. हंगल और सिधंगी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए प्रभारी सूची में नाम न शामिल किए जाने के बाद विजयेंद्र के समर्थकों ने जमकर विरोध किया था. इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर मतदान किया जाएगा.
विजयेंद्र ने की थी समर्थकों से भावुक अपील
उपचुनाव के लिए प्रभारी सूची में नाम न शामिल होने के बाद विजयेंद्र ने अपने समर्थकों से भावुक अपील की थी. उन्होंने अपने समर्थकों से पार्टी और पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान देकर अपना गुस्सा और पीड़ा व्यक्त नहीं करने की बात कही थी. विजयेंद्र ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे पार्टी, वरिष्ठ नेताओं और खुद को शर्मिदा करने वाली कोई भी टिप्पणी न करें.
पार्टी को करना पड़ा पुनर्विचार
नाम न शामिल होने के बाद समर्थकों की ओर से जारी विरोध के बाद पार्टी ने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और उनका नाम प्रभारियों की सूची में शामिल कर लिया. इससे की पहले की सूची 1 अक्टूबर को घोषित की गई थी. बता दें कि जब येदियुरप्पा मुख्यमंत्री थे, तब विजयेंद्र को पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर देखा जाता था.
टिकट के दावेदार माने जाते थे विजयेंद्र
शुरुआती दिनों में येदियुरप्पा के छोटे बेटे विजयेंद्र को हंगल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. बाद में पार्टी की ओर से उन्हें टिकट न देकर किसी अन्य उम्मीदवार पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा गया. जिसके बाद विजयेंद्र के समर्थक खासे नाराज थे.
Weather Updates: बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, इस राज्य में हो सकती है भारी वर्षा