Bangalore: नेताओं और मंत्रियों से मर्यादित और शालीनता भरे व्यवहार की अपेक्षा की जाती है लेकिन ये मंत्री अक्सर शब्दों की गरिमा भूलाकर अपने जुबानी तरकश से अपशब्द भरे तीर छोड़ते नजर आते हैं. ताजा मामला बेंगलुरु का है. यहा बीजेपी के विधायक अरविंद लिंबावली पर एक महिला को अपशब्द कहने का आरोप लगा है.
बता दें कि बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को मौखिक रूप से गाली दी. घटना तब की है जब महिला बेंगलुरु वरथुर में बारिश के बाद होने वाले मुद्दों के बारे में उन्हें शिकायत पत्र सौंपने व बात करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान बीजेपी मंत्री आपा खो बैठे और महिला को गाली देने लगे. बाद में महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
बीजेपी विधायक लिंबावली द्वारा महिला के साथ किए गए दुर्व्यवहार से लोगों में आक्रोश है और इसकी कड़ी निंदा भी की जा रही है.
महिला जमीन को कब्जे पर लेकर विधायक से बात कर रही थी
पीड़ित महिला का नाम रूथ सागे मैरी है. वह कांग्रेस पार्टी के लिए भी काम करती हैं. रूथ सागे ने बताया कि उसने शनिवार को व्हाइटफील्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक लिंबावली से जमीन पर कब्जे को लेकर बात की थी. इस दौरान रूथ विधायक लिंबावली को शिकायत पत्र सौंप रही थी तो वे गुस्सा हो गए और उन्होंने उससे याचिका छीनने की भी कोशिश की और काफी बरा-भुला भी कहा.
विधायक ने महिला के हाथ से लेकर पेपर भी फाड़े
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला महादेवपुरा विधायक से बराबर बातचीत करने की कोशिश कर रही है लेकिन विधायक तेज आवाज मे चिल्लाने लगे. इस दौरान उन्होंने महिला के हाथ से पेपर लेकर भी फाड़ दिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया जाए. इस वीडियो के बाद बीजेपी विधायक की काफी आलोचना हो रही है.
पीड़ित महिला ने क्या कहा
वहीं पीड़ित महिला के बीबीएमपी 1971 में बनी उसकी संपत्ति को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है. महिला ने कहा कि चाहे जो भी समस्या हो, विधायक सार्वजनिक स्थान पर महिला के साथ ठीक से व्यवहार कर सकते थे. रूथ ने आरोप लगाया कि रात 10 बजे तक उसे थाने में रखा गया और कोई कॉल करने की अनुमति भी नहीं दी गई थी. उसने यह भी आरोप लगाया कि विधायक लिंबावली ने उसका हाथ खींचने की कोशिश की और वह उसे मारने के लिए भी आए थे.
वहीं पूरे मामले को लेकर लिंबावली ने कहा है कि उन्होंने केवल महिला को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें-