बिजली चोरी मामले में पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस ने जेडीएस नेता एच डी कुमारास्वामी पर बिजली चोरी का आरोप लगाया था. इस बीच बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ने उनकी खिलाफ केस दर्ज कराया है.
Case Register Against HD Kumaraswamy: बिजली चोरी मामले में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने मंगलवार (14 नवंबर) को कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. BESCOM अधिकारियों की शिकायत के आधार पर जयनगर विजिलेंस स्टेशन में पूर्व सीएम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि एचडी कुमारस्वामी ने दिवाली के दिन बेंगलुरु के जेपी नगर स्थित अपने घर को रोशन करने के लिए बिजली चोरी की. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो में जेडीएस नेता के घर जल रही लाइट को अवैध तरीके से एक बिजली के खंभे से जुड़ा हुआ देखा जा सकता है.
कुमारास्वामी ने दी सफाई
हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद कुमारस्वामी सफाई दी और कहा कि एक निजी डेकोरेटर ने बिजली के खंभे से सीधे कनेक्शन दे दिया था. जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत इसे हटवाया और घर के मीटर बोर्ड से बिजली का कनेक्शन ले लिया.
डी के शिवकुमार ने साधा निशाना
डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस नेता ने कहा था कर्नाटक अंधेरे में है और अब वह खुद बिजली चोरी कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि जब उनका घर रोशनी से जगमगा रहा था तो ऐसे में वह यह क्यों कह रहे थे कि कर्नाटक में बिजली नहीं है.
शिवकुमार ने कहा आगे कहा कि मामले में बेसकॉम कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि बेसकॉम ने कुमारस्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है या नहीं.
कांग्रेस ने कसा तंज
इतना ही नहीं कांग्रेस कुमारस्वामी पर तंज करते हुए कहा कि अगर आप इतने गरीबी से परेशान थे, तो आप गृह ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करना सकते थे. इसके तहत आपको 200 यूनिट फ्री मिलते. हालांकि योजना के तहत आपको एक ही बिजली मीटर मिलता है, जबकि आपके नाम पर कई मीटर हैं.
यह भी पढ़ें- BJP उम्मीदवार टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना, 'कांग्रेस अगर AIMIM वालों को दूध पिला कर बड़ा नहीं करती तो...'