कर्नाटक: कर्नाटक के बायोपार्क का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर टूरिस्ट की कार पर अपने पंजों से हमला करता नजर आ रहा है. तसल्ली की बात ये रही कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेेकिन उन लोगों के लिए बड़ी सीख दे गया जो सफारी की सैर के शौकीन हैं.
हुआ यूं कि कर्नाटक के बन्नरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में कुछ लोग घूमने के इरादे से पहुंचे थे. वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि जब गाड़ी बीच जंगल से होकर गुजर रही थी, तभी वहां कुछ शेर आ पहुंचे और इस दौरान शेरों को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद एक शेर ने गाड़ी पर अपने पंजे से हमला करना शुरू कर दिया. शेर गाड़ी के शीशे तोड़ने के लिए अपने नुकीले दांतों और पंजों का इस्तेमाल करता दिखाई दिया. शेर के इस हमले से दहशत के बीच ड्राइवर ने बड़ी चालाकी के साथ गाड़ी आगे बढ़ा ली और वहां से सकुशल निकलने में कमायब रहे.
आपको बता दें कि नियम के मुताबिक जब कोई व्यक्ति सफारी की सैर कर रहा हो तो ड्राइवर को सख्त हिदायत होती है कि वह अपनी गाड़ी बीच रास्ते में न रोके, क्योंकि ऐसा करने पर जानवरों को खतरे का आभास होता है, जिसके बाद सैर करने वालों पर जानवरों के हमले का अंदेशा बढ़ जाता है.
इस मामले में ड्राइवर की गलती पाई गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी धीमी कर दी थी जिससे शेर हमलावर हो गया था. इसी वजह से प्रशासन ने ड्राइवर को दोषी पाते हुए उसे निलंबित कर दिया है.