बेंगलुरू: खुद को इंफोसिस का सीनियर टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट बताने वाले एक शख्स को आज बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, इस शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस शख्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठने लगी. देश जहां इस वक़्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वहीं कुछ ऐसे गैरज़िम्मेदार लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते.


इस शख्स का नाम मुजीब मुहम्मद है जिसने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘’चलो साथ आएं, बाहर चलें और खुले मुंह से छींकें. इस वायरस को फैलाएं (Let's join hands, go out and sneeze with open mouth in Public. Spread the virus). इस फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने खूब शेयर किया. इंफोसिस कंपनी से भी लोगों न जवाब मांगा. कंपनी ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार यह मामला मिस्टेकेन आइडेंटिटी यानी गलत पहचान का हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने स्वतंत्र जांच बिठाई है.


वहीं बेंगलुरू क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. आईपीसी 505 का केस लगाया गया है. लोगों के बीच भय पैदा करने, दूसरों को उकसाने और भड़काने का मामला दर्ज हुआ है.