Bangalore Racist Attack: बेंगलुरु में सिक्किम के एक व्यक्ति (31) को अज्ञात लोगों  ने 'चीनी' कहकर उसकी बेरहमी से पिटायी की गई. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार (19 अगस्त) को यह जानकारी दी.


पुलिस के मुताबिक घटना स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की रात की है. सिक्किम के रिंचेनपोंग शहर के निवासी दिनेश सुब्बा (Dinesh Subba) को नाक सहित शरीर में कई जगह चोट लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बेंगलुरु पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि दिनेश  सुब्बा (Dinesh Subba सात महीने पहले अपनी पत्नी और तीन महीने के बच्चे के साथ जीविकोपार्जन यानी रहने और कमाने के लिए बेंगलुरु आया था. पुलिस ने कहा कि वह वर्तमान में शहर के एक रेस्तरां में काम कर रहा है.


पुलिस ने बताया कि पन्द्रह अगस्त को सुब्बा ने कुछ दोस्तों के साथ अपने विवाह की सालगिरह मनाई और देर रात अकेले घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया. पुलिस के अनुसार सुब्बा को 'चीनी' कहते हुए इन लोगों ने उसकी पिटायी की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस के अनुसार उसकी पिटायी करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. 


आरोपियों की तलाश जारी 
पुलिस के एक गश्ती दल ने सुब्बा को चोटिल और दर्द से कराहते देखा. गश्ती दल ने सुब्बा को अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में सुब्बा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमले में शामिल व्यक्तियों का पता लगाने के लिए वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 


पुलिस ने आगे कहा कि मामले की जांच जारी है. हम लगातार आरोपियों को खोजने के लिए अभियान चलाा रहे हैं. जितने भी लोग इसमें शामिल है हम उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करेंगे. 


ये भी पढ़ें- बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट