MP से बेंगलुरु तक भारी बारिश बनी आफत, लोगों के घरों में घुसा पानी, रात भर परेशान रहे लोग, सड़कों पर 3-4 फीट तक दिखा सैलाब
सितंबर महीने में भी देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश से लेकर झारखंड और बिहार तक कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जिससे लोगों का जन-जीनव पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
Flood: सितंबर का पहला हफ्ता बीतने वाला है लेकिन आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही. पूरब से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है. लहरों के आगे लोग बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु (Bangalore) से लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और झारखंड (Jharkhand) तक लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए. लोगों को आवाजाही में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सितंबर के महीने में हो रही झमाझम बारिश से देश के कई शहरों का हाल बेहाल है. बेंगलुरु में देर शाम हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया और यहां के ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खुल गई. यहां कुछ देर हुई बारिश में सड़कें पानी से लबालब हो गई. बेंगलुरु के ज्यादातर इलाकों का यही हाल है.
मध्य प्रदेश में कहर बनकर टूट रही है बारिश
मध्य प्रदेश में भी बारिश कहर बनकर टूट रही है. यहां के सीहोर जिले में सितंबर महीने में अगस्त जैसी आफत देखने को मिल रही है. 4 सितंबर यानी कल हुई भारी बारिश की वजह से सीहोर के अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर सैलाब आ गया और इस कारण यहां 100 लोग फंस गए और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. वहीं डिडोरी में जान जोखिम में डालकर लोग सफर करने को मजबूर हैं
झारखंड भी बाढ़ की मार झेल रहा है
उधर झारखंड राज्य भी बाढ़ की मार झेल रहा है. यहां के रामगढ़ में भारी बारिश मुसीबत बनी हुई है.लगातार हो रही बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर परिसर के आसपास अब भी पानी जमा है.मंदिर के पास पुल के ऊपर से पानी अब भी बह रहा है लेकिन लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि प्रशासन के मना करने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं और सैलाब में जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं
बिहार के दानापुर में गंगा उफान पर है
बिहार के दानापुर में गंगा उफान पर है. यहां गंगा में यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई और देखते ही देखते 10 लोग गंगा में समा गए. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई जिसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ. कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन कई लोग अब भी लापता है...नाव पर 54 लोग सवार बताए जा रहे थे.
बिहार के भागलपुर में शिक्षा पर पड़ रही है बाढ़ की मार
बिहार के भागलपुर में गंगा का पानी भागलपुर विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और ट्रिपल आईटी में घुस गया. इसके बाद कई क्लासेज बंद कर दिए गए हैं. छात्र धीरे धीरे यहां से पलायन करते नजर आ रहे हैं.कई अन्य होस्टल भी बाढ़ के पानी से घिर चुके है.बाढ़ के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भागलपुर में बाढ़ की यह मार सीधे शिक्षा पर पड़ रही है. यदि जलस्तर और बढ़ता है परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें