BJP Bangla Bandh Live: 'ममता बनर्जी ने 1 लाख हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया', सुवेंदु अधिकारी का बड़ा हमला
BJP Bangla Bandh Live Updates: कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है. इसे लेकर कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन भी हुआ है.
LIVE
Background
Bangla Bandh Live: बीजेपी ने बुधवार (28 अगस्त) यानी आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है. राजधानी कोलकाता में मंगलवार (27 अगस्त) को रेप-मर्डर मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च करने का प्रयास किया. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज एवं पानी की बौछारों का सहारा लिया. बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. बंद का असर बड़े पैमाने पर दिख रहा है.
दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्ताफी मांगा जा रहा था. इसे लेकर कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कानून-व्यवस्था में लचर प्रदर्शन करने की वजह से ममता को इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने ‘नबान्न’ की ओर बढ़ रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
बीजेपी नेताओं ने सड़क पर उतरकर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है. बीजेपी नेता रूपा गांगुली औऱ लॉकेट चटर्जी को तो पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया. उत्तर 24 परगना में बीजेपी नेता की कार पर हमला किया गया है. बीजेपी बंगाल अध्यक्ष सुकंता मजूमदार ने कहा है कि पुलिस सिर्फ हमारी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, आरोपियों को नहीं.
कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल अपने चरम पर है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर ममता सरकार बुरी तरह घिर चुकी है. फिलहाल सीबीआई कोलकाता मामले की जांच कर रही है और आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है. बंगाल बंद से जुड़े अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
अपनी-अपनी राजनीति चमकाने में लगे टीएमसी और बीजेपी- वृंदा करात
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वृंदा करात ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि टीएमसी और भाजपा अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के प्रयास में लगे हैं. सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर मंगलवार को बड़ा आंदोलन चल रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कथित छात्र समाज के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने का काम किया. वृंदा करात ने कहा, ऐसे किसी छात्र समाज का मंच आज तक किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं था.
बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना
बंगाल में निर्ममता अब चोलबे ना! pic.twitter.com/dyIfLGaLez
— BJP (@BJP4India) August 28, 2024
Kolkata rape-murder case LIVE: CM पद पर रहने की हकदार नहीं हैं ममता- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह ‘बदला नहीं, केवल बदलाव’ का अपना पुराना नारा छोड़कर विपक्षी दलों को धमकाने का काम कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक रैली में बनर्जी ने कहा कि बदलते समय और परिस्थितियों के अनुरूप नारे को अद्यतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘जब आपका अपमान किया जाता है तो प्रतिरोध और विरोध करने का समय आ गया है। जब आप पर हमले होते हैं, तो आपको चुपचाप नहीं बैठना चाहिए. आप कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, यह आप पर निर्भर करता है.'' इस पर पलटवार करते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बनर्जी की टिप्पणी को धमकी भरा बताते हुए इसकी निंदा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर कहा कि बनर्जी अब इस तरह के महत्वपूर्ण पद पर रहने की हकदार नहीं हैं.
Kolkata rape-murder case LIVE: ममता ने 1 लाख हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया- अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने बंगाल में जंगलराज कर दिया है. बंगाल में संविधान नाम का चीज नहीं बची है. बंगाल पुलिस गुंडों को सरंक्षण दे रही है. बंगाल में महिलाएं डरी हुई हैं. बंगाल में हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, लेकिन आज बंगाल की महिलाएं ममता के राज में भयभीत हैं. आज जो हमारा बंगाल बंद था उसको जनता ने सफल बना दिया. हमारे इतने वॉलंटियर नहीं थे इस बंद में ज्यादातर बंगाल की जनता थी.
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ममता बनर्जी करना क्या चाहती हैं? वह कहती हैं की हम मोदी को हटा देंगे लेकिन बताएं वह बंगाल को कैसे चलाएंगी. बंगाल में ममता बनर्जी ने 1 लाख से ज्यादा हिन्दुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया है.
Kolkata rape-murder case LIVE: डॉक्टरों ने ठुकराई ममता की मांग
पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया. राज्य के जूनियर डॉक्टर महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में पिछले 20 दिनों से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा कि जब तक आरजी कर अस्पताल की पीड़िता महिला डॉक्टर को न्याय मिलने समेत उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे.