ढाका: बांग्लादेश में रविवार को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ और पहले दिन सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका लगवाया. ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय में डिजिटल कार्यक्रम के दौरान अभियान की शुरुआत करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने लोगों से अपील की कि टीका के खिलाफ दुष्प्रचार नहीं करें. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है.


खबर में बताया गया कि सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीके की पहली खुराक लगवाई. बहरहाल, देश में टीका लगवाने वालों में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया. भारत ने बांग्लादेश को 21 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराकें उपहार के तौर पर दी थीं.


वहीं, बांग्लादेश सरकार द्वारा खरीदी गईं कोविशील्ड की 50 लाख खुराक 25 जनवरी को ढाका पहुंची हैं.


भारत में अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका है टीका


शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 56 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है और टीकाकरण के बाद गंभीर प्रतिकूल प्रभाव या मौत हो जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि अब तक कुल 56 लाख 36 हज़ार 868 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 52 लाख 66 हज़ार 175 स्वास्थ्यकर्मी और 3 लाख 70 हज़ार 693 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं. दो फरवरी को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था.