Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में आए संकट के बाद भारत अपने नागरिकों को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है. इस कड़ी में एयर इंडिया ने बांग्लादेश जाने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया है. इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया.


एयर इंडिया ने X पर लिखा, बांग्लादेश में उभरती स्थिति के मद्देनजर हमने ढाका आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है. स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. ढाका से आने-जाने उन यात्रियों की मदद कर रहे हैं जिनकी फ्लाइट टिकट कन्फर्म थी.


जारी की हेल्पलाइन


एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा, 'रिशेड्यूलिंग और कैन्सलेशन चार्ज में हम एक बार की छूट भी दे रहे हैं. हमारे मेहमानों और चालक दल की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. अधिक जानकारी के लिए, हमें 011-69329333 / 011-69329999 पर संपर्क कर सकते हैं.'वहीं इंडिगो ने ढाका के लिए कल (06 अगस्त) की अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. 


कई ट्रेनें भी हुईं रद्द


बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच रेलवे ने भी ट्रेन कैंसिल करने का फैसला किया है. इस कड़ी में भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनों को मंगलवार (06 अगस्त) तक कैंसिल कर दिया गया है. कई रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि ट्रेन सेवा मंगलवार के बाद भी रद्द रह सकती है. 


ये ट्रेनें हुई रद्द



  • ट्रेन नंबर 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-बांग्लादेश, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.

  • ट्रेन नंबर 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.

  • 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-एनएफआर, 21.07.2024 से कैंसिल.


दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा


बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली में पुलिसकर्मियों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर बैरिकेडिंग की है. दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है और आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें: Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में आरक्षण की आग ने कैसे भस्म की शेख हसीना की राजनीति? जानें तख्तापलट तक की पूरी कहानी