Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में पुलिस ने हनीट्रैप की आशंका जताई है. गुरुवार (23 मई) शाम को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने मामले के एक आरोपी से मुलाकात की थी.
अनवारुल के लापता होने के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि उनकी हत्या हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने इस केस से जुड़े कई और खुलासे किए. वहीं बांग्लादेश पुलिस ने भी इस केस में आपसी रंजिश और बांग्लादेशी लोगों के ही हाथ होने की बात कही है. आइए इस पूरे घटनाक्रम पर डालते हैं एक नजर और देखतें हैं कि कब, क्या हुआ?
कब हुआ क्या
- 12 मई 2024 - सांसद अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचे और अपने दोस्त गोपाल के यहां रुके.
- 13 मई 2024 - अनावरुल अजीम अनार दोस्त के घर से दोपहर करीब 1:41 बजे निकले. उन्होंने दोस्त से डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट होने की बात कही थी.
- 13 मई 2024 - अजीम के फोन से गोपाल के फोन पर एक मैसेज आया कि वह दिल्ली जा रहे हैं.
- 13 मई 2024 - कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में अजीम की हत्या कर दी गई.
- 15 मई 2024 - 15 मई को गोपाल के फोन पर अजीम के फोन से एक बार फिर मैसेज आया. इस बार लिखा था कि मैं दिल्ली पहुंच गया हूं. मेरे साथ कई वीआईपी लोग हैं इसलिए कॉल करने की जरूरत नहीं है.
- 16 मई 2024 - अजीम के पीएस के पास अजीम के मोबाइल से कॉल गई, लेकिन पीएस उसे पिक नहीं कर पाया.
- 17 मई 2024 - सांसद अजीम की बेटी ने गोपाल को फोन करके बताया कि उसके पिता का कुछ भी पता नहीं चल रहा है.
- 18 मई 2024 - गोपाल ने बोराह नगर पुलिस स्टेशन में सांसद अनवारुल अजीम अनार की गुमशुदगी दर्ज कराई.
- 19 मई 2024 - सांसद अनवारुल अजीम अनार की बेटी ने डिटेक्टिव ब्रांच के चीफ से मुलाकात की.
- 21 मई 2024 - बांग्लादेश के गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार के साथ कुछ गलत हुआ है.
- 22 मई 2024 - गृह मंत्री ने अजीम की हत्या की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी हत्या कोलकाता के एक फ्लैट में कर दी गई, लेकिन अभी शव नहीं मिला है.
- 22 मई 2024 - अनवारुल अजीम की बेटी ने पिता के अपहरण का केस दर्ज कराया.
- 23 मई 2024 - सीआईडी के कुछ सीनियर अधिकारी जांच के लिए पश्चिम बंगाल से ढाका पहुंचे.
- 23 मई 2024 - पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश में जुबैर नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें