Bangladesh PM Sheikh Hasina India Visit: चार दिवसीय दौरे पर भारत (India) आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए. दोनों देशों ने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा जैसे सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंध मजबूत होने पर खुशी जाहिर की.
इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया कि पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजनीतिक, सुरक्षा सहयोग, रक्षा, सीमा प्रबंधन, व्यापार और कनेक्टिविटी, जल संसाधन, बिजली और ऊर्जा, विकास सहयोग, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई बैठक में दोनों ने पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, आईसीटी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में सहयोग करने पर भी सहमत हुए.
इसके अलावा उन्होंने वैश्विक मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. वैश्विक विकास के कारण कोविड और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने क्षेत्र की समृद्धि और विकास के लिए दोस्ती और साझेदारी की भावना से अधिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.
फेनी नदी जल बंटवारा
इस दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश से त्रिपुरा राज्य की तत्काल सिंचाई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फेनी नदी पर अंतरिम जल बंटवारा समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की ओर से भारत के इस अनुरोध पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया गया.
बता दें कि भारतीय पक्ष ने त्रिपुरा में सबरूम शहर के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए फेनी नदी से 1.82 क्यूसेक पानी की निकासी पर दोनों देशों के बीच 2019 एमओयू को लागू करने के लिए भारत को इनटेक वेल का निर्माण करने में सक्षम बनाने के लिए बांग्लादेश को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ेंः-
Explained: कांग्रेस के भारत जोड़ो और नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच क्या है BJP का ‘मिशन 2024’?