G20 Summit In India: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आएंगी. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होने की उम्मीद है. इस मामले में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त अंदालिब एलियास ने कहा कि पीएम (शेख हसीना) 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगी. उम्मीद है कि पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.


न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने कहा, "हम G20 के परिणामों को लेकर आशावादी हैं. हमें सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है. हम G20 में एक्टिव होकर भाग ले रहे हैं. इस साल हमने देखा है कि भारत G20 को नए और उच्च स्तर पर ले गया है.''






'विकासशील देशों को प्रभावित करते हैं जी-20 के फैसले'
उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 सफल है. एलियास ने कहा कि हालांकि, बांग्लादेश इसका सदस्य देश नहीं है, लेकिन जी-20 की ओर से लिए गए निर्णय सभी विकासशील देशों को प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा, "जब हमारा कोई सबसे करीबी दोस्त किसी संगठन का अध्यक्ष बनता है तो यह निश्चित रूप से हमें कई तरह से मदद करता है."


9 सिंतबर से होगा सम्मेलन
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाला है. यह भारत के साथ-साथ दक्षिण एशिया में आयोजित होने वाला पहला जी-20 शिखर सम्मेलन होगा. G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.


40 देशों के अध्यक्ष जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल
इससे पहले रविवार (27 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने समूह को अधिक समावेशी मंच बना दिया है. अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है और 40 देशों और कई वैश्विक संगठनों के प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: मेघालय में जिसने खोजीं गुफाएं, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में उसकी जमकर तारीफ की, मिशन जी-20 पर भी बोले