Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में एक बैठक की. इस दौरान बांग्लादेश और भारत के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इन दिनों अपने 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. दोनों देशों के बीच आईटी, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया गया.


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया जिसमें उन्होंने आजादी के अमृत काल और आत्मनिर्भर भारत को लेकर बात की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं इस अवसर पर भारत सरकार और अपने भारतीय मित्रों को आजादी का अमृत महोत्सव के सफल समापन पर बधाई देना चाहती हूं. ये भारत की आजादी के 75वें साल को चिन्हित करने के लिए सालभर चलने वाला उत्सव है.






शेख हसीना ने भारत का किया धन्यवाद


बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है. मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यवाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं.


पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ


इससे पहले, शेख हसीना (Sheikh Hasina) का राष्ट्रपति भवन (President House) में स्वागत किया गया. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया. वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत सरकार के सराहनीय कार्यो की तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.


ये भी पढ़ें: Live: IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष... पीएम मोदी के साथ शेख हसीना की द्विपक्षीय बैठक में कई समझौतों पर हुए दस्तखत


ये भी पढ़ें: IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष... पीएम मोदी के साथ शेख हसीना की द्विपक्षीय बैठक में कई अहम समझौतों पर लगी मुहर