Sheikh Hasina India Visit: 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी शेख हसीना, अरिंदम बागची बोले - दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते
Sheikh Hasina : कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पहली दिल्ली यात्रा होगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं के साथ बातचीत में शामिल होंगी.
![Sheikh Hasina India Visit: 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी शेख हसीना, अरिंदम बागची बोले - दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to visit India from 5 to 8 September says arindam bagchi Sheikh Hasina India Visit: 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी शेख हसीना, अरिंदम बागची बोले - दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/f91d3c25433ec3721f3ab842b0041a841662036623997539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheikh Hasina India Visit Schedule : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगी. इस दौरान उनके अजमेर जाने की भी संभावना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनके दौरे को लेकर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय जुड़ाव कायम रहा है. शेख हसीना की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सम्पर्क बढ़ा है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो आपसी सम्मान की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं .
आर्थिक संकट से जूझ रहा है बांग्लादेश
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब वैश्विक आर्थिक संकट के कारण ढाका ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बांग्लादेश चाहता है कि भारत-बांग्लादेश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के लिए बातचीत की शुरू हो.
इससे पहले अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया था कि बांग्लादेश पीएम शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर तैयारी की जा रही हैं. इसे लेकर बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल और कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
कड़ी की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था
इसके साथ ही अजमेर दरगाह में भी सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं. इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि पीएम शेख हसीना का यह दौरा शांतिपूर्ण रहे. इसी को देखते हुए अजमेर दरगाह में सुरक्षा का जायजा भी लिया गया. उनकी यह यात्रा जुलाई में होनी थी, लेकिन अब 6 से 7 सितंबर के लिए योजना बनाई जा रही है.
बता दें कि, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा होगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय नेताओं के साथ बातचीत में शामिल होंगी. साथ ही शेख हसीना और पीएम मोदी मिलकर वर्चुअल मोड के माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से ‘स्वाधीनता सड़क’ का उद्घाटन कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार, संपर्क और रक्षा संबंधों के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. शेख हसीना ने इससे पहले 2019 में भारत का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)