बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है, यह कदम दोनों देशों के बीच सीमा तनाव के बढ़ने के बीच उठाया गया है. बांग्लादेश सरकार ने भारतीय सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में कथित तौर पर फायरिंग का आरोप लगाया है. इस कथित घटना के बाद सरहद पर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है.


क्या है मामला?


यह घटना 10 और 11 जनवरी की दरमियानी रात को सीमा चौकी नवादा पर घटित हुई. हालांकि जब 15-20 हथियारबंद तस्करों के एक समूह ने बीएसएफ कर्मियों की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, तस्करी के सामान को जबरन सीमा पार ले जाने का प्रयास किया, तब बीएसएफ को गोली चलानी पड़ी.


बीएसएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शुक्रवार की रात को बांग्लादेश की सीमा की ओर से कुछ तस्कर भारतीय सीमा में घुस गए और सेना के जवानों के मना करने के बावजूद वे वापस जाने के लिए राजी नहीं थे, इसके बाद उन्होंने जवानों के साथ आक्रमक रैवया दिखाया, इसलिए बीएसएफ को खाली राउंड फायरिंग करनी पड़ी.


बीएसएफ ने कहा कि किसी के घायल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. तस्करों के पास फेंसेडिल सिरप की 25 बोतलें, एक चाकू और एक टॉर्च थी जिसे वे छोड़ कर भाग गए.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में अमित शाह ने दिल्ली चुनाव को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'जीत से होगी 2025 की शुरुआत'