(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bangladesh Violence Effect: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा के विरोध में अगरतला फिल्म फेस्टिवल रद्द
Bangladesh Violence Effect: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को देखते हुए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश सरकार के तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है.
Bangladesh Violence Effect: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को देखते हुए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश सरकार के तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है. फिल्म महोत्सव कल यानी 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला था. हिंसा के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर समारोह को स्थगित कर दिया गया है. अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी गई.
ओबैदुर हुसैन ने बताया, "21 से 23 अक्टूबर तक अगरतला में बांग्लादेश फिल्म समारोह होना था. यह समारोह बांग्लादेश की सरकार और बांग्लादेश उच्चायोग के पर्यवेक्षण के अंतर्गत में होने की बात थी. हम लोगों ने इस कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां कर दी थी. बस कुछ चीजों की व्यवस्था करनी बाकी था, लेकिन इस बीच बांग्लादेश में जो घटना हुई उसके मद्देनजर पूरे राज्य में हमें जो प्रतिक्रिया मिली, चाहे वो सोशल मीडिया से हो या फिर कहीं से भी. यह एक उत्सव का कार्यक्रम है और इस समय इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हम लोगों ने त्रिपुरा सरकार को भी इस बारे में बता दिया है. आशा है कि ठीक समय में हम फिर एक बार इस कार्यक्रम को आयोजित करेंगे."
आम लोगों से लेकर कई समाज-समूहों, बुद्धिजीवियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने हमलों की निंदा की है और बांग्लादेश सरकार से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. यहां तक कि कई हिंदू कार्यकर्ता समूहों ने अगरतला में होने वाले फिल्म समारोहों और अन्य कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की मांग उठाई है. बांग्लादेश में हुए हमलों से बौखलाकर उपद्रवियों के एक वर्ग ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे फिल्म महोत्सव के पोस्टरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समूहों ने बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग को फिल्म महोत्सव आयोजित नहीं करने की चेतावनी भी दी.
प्रियंका गांधी को आगरा जाने की मिली इजाजत, 4 लोगों को साथ ले जाने की मंजूरी