Shankaracharya Video: 'मुसलमान ध्यान दें, अगर हिंदू सुरक्षित नहीं रहा तो...', बांग्लादेश पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का बड़ा बयान
Shankaracharya Video: शंकराचार्य वीडियो में कह रहे हैं कि जहां हिंदू नहीं है, वहां मुसलमान आपस में ही लड़कर मर रहे हैं. सनातनी हिन्दू ही विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं.
![Shankaracharya Video: 'मुसलमान ध्यान दें, अगर हिंदू सुरक्षित नहीं रहा तो...', बांग्लादेश पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का बड़ा बयान Bangladesh Violence Shankaracharya Reaction on Attacks on Hindus his video getting viral watch latest viral video Shankaracharya Video: 'मुसलमान ध्यान दें, अगर हिंदू सुरक्षित नहीं रहा तो...', बांग्लादेश पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/15ad3d61f6ef21a643991450dfa091521723359043171858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shankaracharya Reaction on Attacks on Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को मामला भारत में भी गर्माता जा रहा है. कई हिंदू संगठनों ने इसे लेकर आवाज उठाई है. अब इस मामले में गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एक वीडियो के माध्यम से इस मुद्दे पर कहा है कि शांति बनाने के लिए मुसलमान हिंदुओं पर कृपा न करें, मुसलमानों को चाहिए वे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हिंदुओं को संरक्षित और स्वावलंबी रखें. उन पर आंच न आने दें. यदि हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया तो हो सकता है सौ-दो सौ हिंदू मार दिए जाएं, लेकिन फिर मुसलमानों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा.
सनातनी हिन्दू ही विश्व में स्थापित कर सकते हैं शांति
शंकराचार्य के शिष्य और शिव गंगा आश्रम झूंसी के महंत प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी ने शंकराचार्य के इस वीडियो मैसेज को मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में शंकराचार्य कह रहे हैं कि जहां हिंदू नहीं है, वहां मुसलमान आपस में ही लड़कर मर रहे हैं. सनातनी हिन्दू ही विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं. इसलिए हिन्दुओं की रक्षा, संरक्षा की जिम्मेदारी सभी की बनती है. स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
बांग्लादेश की दुःखद घटना में भी जो लोग पूज्यनीय चारों शंकराचार्य जी को घसीट रहे हैं, उन्हें ट्रोल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं कि शंकराचार्य ने क्या बोला? क्यों नहीं बोला।
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) August 10, 2024
पहली बात तो वो ये वो ये देख लें पूरी वाले शंकराचार्य जी लगातार बोल रहे हैं।
दूसरी… pic.twitter.com/8Hw7Vykk7e
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी की थी हमले की निंदा
इससे पहले ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बांग्लादेश के हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल हुई है. इस समय देश सेना के संरक्षण में हैं. निश्चित रूप से वहां की जो सेना वो प्रजा रक्षण के अपने दायित्व को निभाएगी ऐसी हम आशा करते हैं, बांग्लादेश में 10 फीसद हमारे हिन्दू बंधु रहते हैं उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. इसलिए वहां की सेना से और इस समय वहां जिनकी सत्ता है उनसे अनुरोध करना चाहते हैं कि हमारी हिन्दू जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
'ये मोदी का भारत है और अगर कुछ हुआ तो..', बांग्लादेश के मुद्दे पर मोदी के मंत्री ने दे डाली चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)