अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF जवान पर बांग्लादेशी तस्करों का हमला, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर
BSF Jawan Attacked by Bangladeshi Smugglers: ड्यूटी पर तैनात BSF जवान ने तस्करों को रुकने का सख्त आदेश दिया. वहीं जवानों की आवाज सुनते ही बांग्लादेशी तस्करों ने उनपर पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया.
![अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF जवान पर बांग्लादेशी तस्करों का हमला, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर Bangladeshi smugglers attack BSF jawan near International Border, one smuggler killed in encounter ANN अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF जवान पर बांग्लादेशी तस्करों का हमला, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/e0e974ef49177b5a31cdb37911deb61b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSF Jawan Attacked by Bangladeshi Smugglers: घटना 22 दिसम्बर, 2021 की रात के लगभग 01 बजकर 40 बजे की है जिसमें पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा चौकी नवादा, 70 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक बांग्लादेशी तस्कर को मुठभेड़ में मार गिराया.
सीमा चौकी नवादा के इलाके में तैनात जवान को अंतराष्ट्रीय सीमा तारबंदी के पास भारतीय क्षेत्र मे लगभग 01 बजकर 40 मिनट पर 15 से 20 संदिग्ध तस्करों की पोटलो के साथ हरकत दिखाई दी, उसी दौरान बांग्लादेश की तरफ से भी लगभग 15-20 तस्कर हथियार और डंडों के साथ अंतराष्ट्रीय सीमा का उलंघन करते हुए, तारबन्दी के नजदीक आ गए.
तस्करों की हरकत को देखते ही, ड्यूटी पर तैनात BSF जवान ने तस्करों को रुकने का सख्त आदेश दिया. वहीं जवानों की आवाज सुनते ही बांग्लादेशी तस्करों ने उनपर पत्थर और हसियों से हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जवानों ने आत्म रक्षा (जान सलामती) मे पहले तो नॉन लिथल स्टन ग्रेनेड से तस्करों को रोकने और उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया लेकिन इसका उनके ऊपर कोई असर नही हुआ. अन्त में जवानों को आत्मरक्षा और जान माल की रक्षा के लिए मजबूरन व्यक्तिगत हथियार से फायर करना पड़ा , जिससे तारबन्दी के नजदीक एक बांग्लादेशी तस्कर घायल होकर गिर गया. जबकि फायर की आवाज सुनते ही बाकी तस्कर घायल साथी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने मे सफल रहें.
हमले के बावाजूद भी बीएसएफ ने निभाया मानवता का धर्म
इसी बीच कंपनी कमांडर व अन्य जवान घटना स्थल पर पहुँचे. मानवता को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी कमांडर ने घायल तस्कर (हमलावर) का प्राथमिक उपचार कर, एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए मालदा मेडिकल हॉस्पिटल भेज दिया. जहाँ मालदा मेडिकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल तस्कर (हमलावर) को मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक इलाज के दौरान घायल तस्कर ने अपना नाम इब्राहिम (24 साल ), पिता-अब्बू ताहिर, गाँव - धूलिपारा, थाना-शिवगंज , जिला- चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश का निवासी बताया. वहीं इलाके की तलाशी के दौरान 197 बोतल फेंसेडिल सहित 01 मोबाइल और 02 लोहे के हसिये घटना स्थल से बरामद हुए.
घायल तस्कर ने यह भी बताया की वह ये फेंसेडिल बांग्लादेशी तस्कर कालू शेख, कलाम शेख , पिता - अनारुल शेख, ग्राम -बगीचापारा , थाना - शिवगंज, जिला-चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश के कहने पर लेने आया था. वर्तमान में बांग्लादेश में फेंसेडिल की अनुपलब्धता के कारण भारतीय बाजार में एक फेंसेडिल का मूल्य लगभग 700 रूपये है. जबकि अंतरास्ट्रीय तारबंदी पार करने के उपरांत तस्करों को प्रति 100 बोतल 2000 रूपये प्राप्त होते हैं. ऐसे में बड़े तस्करों द्वारा ही फिलहाल फेंसेडिल की तस्करी के लिए छोटे तस्करों को लालच दिया जाता है और लालच का शिकार होकर छोटे तस्कर अपना जीवन बर्बाद कर लेते है.
बीएसएफ ने बीजीबी को सौंपा विरोध पत्र
BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा जारी बयान में बताया गया कि तस्कर का निवास स्थान बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 6 किलोमीटर दूर है तो सवाल यह भी उठता है कि यह तस्कर भारत की सीमा में 1200 मीटर अंदर अर्धरात्रि क्यों आया. बीएसएफ ने बीजीबी को यह विरोध पत्र सौंपकर कहा है कि वे अपने इलाके के तस्करों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोके और उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)