नई दिल्ली: एमपी के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और एमपी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा. इसके साथ ही उन्होंने ड़ी बेचने वाले की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर सवाल भी उठाए.


ओवैसी ने ट्वीट किया, ''इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा.अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया.तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए. म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है. चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा.''




बता दें कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पिटाई मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है. चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. 


इंदौर पिटाई कांड पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वो नाम बदलकर चूड़ी बेच रहा था. उसके पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड भी मिले. दोनों पक्षों पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई हुई है. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकरा पर हमला बोला है. 
कांग्रेस ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठा बताया. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज बोले कि ये घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि चूड़ी बेचने वाला व्यक्ति बेगुनाह है, उस पर कार्रवाई भी गलत है.


बता दें कि इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल था. इस मामले में धर्म पूछकर पिटाई का आरोप लगा था. युवक की पिटाई मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 


यह भी पढ़ें-
Covid Vaccine: देश में अबतक 1.6 करोड़ लोगों ने समयसीमा के अंदर नहीं ली दूसरी डोज़, सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल
Afghanistan News: ब्रिटेन ने आज अफगानिस्तान पर जी-7 देशों की बैठक बुलाई, UNHRC ने भी बुलाया विशेष सत्र