एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K: बनिहाल हमले में SSB-सेना का पक्ष अलग-अलग, एक SSB जवान शहीद
SSB कैंप में गोलीबारी का सच पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसका दावा सही है SSB का या फिर जम्मू-कश्मीर पुलिस का.
बनिहाल: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीमा सुरक्षा बल यानी SSB जवानों पर हुई गोलीबारी में एक हेड कॉन्सटेबल शहीद हो गया है. हालांकि ये आतंकी हमला है या फिर आपसी झड़प का नतीजा, ये अब तक साफ नहीं हो सका है. बुधवार शाम हुई इस घटना पर SSB का दावा कुछ और है, जबकि जम्मू पुलिस कुछ और ही बयान दे रही है.
जम्मू के रामबन में रेलवे की एक सुरंग का निर्माण चल रहा है, जिसकी सुरक्षा में SSB की 14वीं बटालियन के जवानों की ड्यूटी लगी है. SSB की माने तो ड्यूटी से कैंप वापस लौट रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोला. तबाड़तोड़ फायरिंग में SSB का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान हमले में घायल हो गया. गोलीबारी के बाद आतंकी दोनों जवानों का हथियार लेकर भी फरार हो गए.
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. एसपी अभी भी मौके पर हैं. जांच के बाद ही बता पाएंगे कि आतंकी हमला है या जवानों में झड़प का मामला है. इससे पहले डीजीपी ने कहा था कि आतंकी हमला नहीं है एसएसबी पर्सनल की आपस में झड़प हुई है. बता दें कि एसएसबी को इस इलाके में रेलवे की एक सुरंग निर्माण के काम में लगी निर्माण कंपनी की सुरक्षा में लगाया गया है. फिलहाल SSB कैंप में गोलीबारी का सच पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पता लगेगा कि किसका दावा सही है SSB का या फिर जम्मू-कश्मीर पुलिस का.#UPDATE One SSB Head Constable lost his life in terrorist attack on SSB camp in J&K. Another jawan is injured, admitted to hospital. pic.twitter.com/psAqWbLCo8
— ANI (@ANI) September 20, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion