Banihal-Baramulla Railway Track: कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामूला रेलवे ट्रैक जल्द ही होगा डबल लेन, सर्वे के लिए टेंडर हुए अलॉट
Banihal-Baramulla Railway Track: कटरा से बनिहाल के बीच का सेक्शन जो कि 111 किलोमीटर लंबा है. इस 111 किलोमीटर लंबे रास्ते में से भी लगभग 70% काम को पूरा कर लिया गया है.
Banihal-Baramulla Railway Track: कश्मीर के कटरा-बनिहाल रेल कनेक्शन पर काम पूरी गति से चल रहा है. वहीं उत्तर रेलवे ने कश्मीर घाटी में मौजूदा 135 किलोमीटर लंबे बनिहाल-बारामूला रेलवे ट्रैक को डबल ट्रैक में विस्तारित करने का फैसला किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने सर्वे के लिए टेंडर आवंटित कर दिए हैं.
बारामूला से काजीगुंड तक सिंगल-ट्रैक लाइन है और परियोजना को मंजूरी मिलने पर रेलवे की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. कटरा से बनिहाल के बीच का सेक्शन जो कि 111 किलोमीटर लंबा है. इस 111 किलोमीटर लंबे रास्ते में से भी लगभग 70% काम को पूरा कर लिया गया है.
ओपन कर दिया गया है टेंडर
मुख्य क्षेत्र प्रबंधक (सीएएम) कश्मीर रेलवे, साकिब यूसुफ ने कहा कि रेल मंत्रालय ने बारामूला-काजीगुंड खंड को डबल लेन करने के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) शुरू करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं. उन्होंने कहा, "एरियल सर्वे (एरियल फोटोग्राममेट्रिक सर्वे या एरियल LiDAR) और डीजीपीएस (डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) जैसी आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों का उपयोग करके रेलवे लाइन/सड़क के इंजीनियरिंग सर्वेक्षण के लिए निविदाएं जारी की गई हैं."
ट्रेनों की संख्या में होगा जबरदस्त इजाफा
सीएएम ने कहा कि प्रस्तावित सर्वे के बाद ट्रेनों की क्षमता और ट्रेनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा. उन्होंने कहा, 'ट्रेनों की क्षमता दोगुनी की जाएगी.' उन्होंने कहा कि जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि क्या परियोजना के लिए नई जमीन आवंटित की जा रही है, साकिब ने कहा, सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ही रेलवे यह निर्धारित करेगा कि परियोजना के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है या नहीं.
जानकारी के मुताबिक कटरा से बनिहाल के बीच का सेक्शन 111 किलोमीटर लंबा है. इस 111 किलोमीटर लंबे रास्ते में से भी लगभग 70% काम को पूरा कर लिया गया है. साथ ही कटरा-बनिहाल रेलवे मार्ग पर 2024 के पहले क्वार्टर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें:-