Bank Fraud Case: CBI के हाथ लगी 40 करोड़ की पेंटिंग-मूर्तियां, 34 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से जुड़ा मामला
सीबीआई अधिकारी के मुताबिक, पेंटिंग्स में तैयब चित्रकार की एक पेंटिंग है जो अपने आप में बहुत महंगी बताई जाती है. इस अकेली पेंटिंग 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
Bank Fraud Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 34 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में आज छापेमारी के दौरान 40 करोड़ रुपये की पेंटिंग और मूर्तियां बरामद की. आरोप है कि बैंक घोटाले के पैसे के जरिए ही यह पेंटिंग मूर्तियां खरीदी गई थी. सीबीआई ने इस मामले में जून 2022 में मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की थी. इस मामले में शामिल एक आरोपी के तार अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा शकील (Chhota Shakeel) के लोगों से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी रेबिका दीवान और अजय रमेश नावंदर के ठिकानों पर की गई. सीबीआई को सूचना मिली थी कि बैंक घोटाले का पैसा आरोपियों द्वारा अन्य लोगों को भी दिया गया है जिससे वे लोग पैसे को इधर-उधर भेज सकें. जांच की इसी कड़ी में इन दोनों के नाम सामने आए थे.
इनमें रेबिका को इस मामले के एक मुख्य आरोपी कपिल वधावन का खासम-खास बताया जाता है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने आज महाबलेश्वर और मुंबई में इनके ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान अनेक बेशकीमती पेंटिंग और मूर्तियां बरामद की गई. इसके अलावा अनेक आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए.
एक पेंटिंग की कीमत 25 करोड़ रुपये
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इन पेंटिंग्स में तैयब चित्रकार की एक पेंटिंग है जो अपने आप में बहुत महंगी बताई जाती है. आरंभिक अनुमान के मुताबिक, यह अकेली पेंटिंग 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है.
आरंभिक जांच के दौरान सीबीआई को पता चला है कि आज जिन दो लोगों के यहां छापेमारी की गई इनके यहां भी आरोपियों द्वारा घोटाले का पैसा भेजा गया था. पेंटिंग और मूर्तियों के वास्तविक मूल्यों का आकलन शीघ्र ही कराया जाएगा.
क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन?
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अभी तक जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई है उनमें से एक का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी बताया जाता है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अब तक लगभग डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हुई है और सीबीआई को आरंभिक जांच के दौरान पता चला है कि इनमें से एक के संबंध कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से भी है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस मामले के सीधे तार अंडरवर्ल्ड से नहीं जुड़े हैं लेकिन इस मामले में शामिल कथित आरोपी के तार अंडरवर्ल्ड (Underworld) से जुड़े बताए जाते हैं जिनकी जांच जारी है.
CBI ने 17 बैंकों के समूह को 34 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में 22 जून 2022 को एफआईआर दर्ज की थी और इस मामले में उसी दिन 12 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस मामले में आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर बैंक से ली गई रकम को आरोपियों ने अपने निजी कामों में लगाया जिसके चलते बैंकों को नुकसान हुआ. मामले की जांच जारी है.
Nadia Rape Case: CBI ने 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, ये हैं आरोप
Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी