Bank Holidays June 2021: यदि आपको बैंक का जरूरी काम है तो ये खबर आपके काम की है. आप बैंक के अपने सभी जरूरी काम आज ही निपटा लें क्योंकि कल और परसों दो दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. वहीं जम्मू और श्रीनगर में जहां आज से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं अगर नॉर्थ-ईस्ट की बात करें तो यहां मिजोरम की राजधानी आइजोल में 30 जून को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी. 


बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के सभी बैंकों में हर महीने होने वाली छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है. जिस से इन बैकों के ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. 26 जून को इस महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी, वहीं इसके अगले दिन रविवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे.


आज जम्मू और श्रीनगर है बैंकों की छुट्टी 


इसके अलावा आज गुरु हरगोविंद जी की जयंती के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी है. वहीं 30 जून यानी बुधवार को मिजोरम और आइजोल में बैंकों की छुट्टी रहेगी. यहां पर इस दिन लोकल हॉलिडे 'रेमना नी' के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा. देश में सभी बैंक 28 और 29 जून को खुले रहेंगे आप अपने सभी जरूरी काम इस दौरान निपटा सकते हैं. 


इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक 



  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

  • 26 जून- महीने का चौथा शनिवार (सभी बैंक बंद)

  • 27 जून- रविवार (सभी बैंक बंद)

  • 30 जून- रेमना नी (आइजोल, मिजोरम में बैंक बंद)


यह भी पढ़ें 


25 जून 1975: आपातकाल के 46 साल, जानें इंदिरा गांधी ने कैसे लगाई इमरजेंसी?


एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने नकली कोविड वैक्सीन कैंप में लगवाया कोरोना का टीका, शक होने पर पुलिस को दी जानकारी