बैंक के जरूरी काम फौरन कर लें पूरे, 3 दिन तक हैं छुट्टियां, चेक करें लिस्ट
आने वाले शनिवार से बस एक दिन को छोड़कर लगातार बैंक की छुट्टियां हैं. ऐसे में आपके जरूरी काम या फिर पैसों के लेन देन में देरी हो सकती है, इसलिए अपने बैंक के सारे काम कल ही पूरा करने की कोशिश करें.
अगर आपको भी बैंक का जरूरी काम है तो इसे कल ही पूरा कर लें क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक कई दिन तक बंद रहने वाले हैं. शनिवार से बस एक दिन को छोड़कर लगातार बैंक की छुट्टियां हैं. ऐसे में आपके जरूरी काम या फिर पैसों के लेन देन में देरी हो सकती है. हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में कब-कब बैंक की छुट्टी है.
लगातार बंद रहेंगे बैंक इस साल जनवरी में कई छुट्टियां रहीं जिसकी वजह से बैंक कम ही दिन खुले. वहीं अब 23, 24 और 26 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल 23 चौथा शनिवार है, 24 को रविवार यानी संडे है. इसके बाद बैंक 25 जनवरी यानी सोमवार को खुलेगा और फिर मंगलवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे.
जनवरी में हैं 14 छुट्टियां इस जनवरी में बैंकों की 14 दिन की छुट्टी है. देश के अलग-अलग जगहों को मिलाकर नेशनल और रीजनल डॉलिडे के कारण 14 दिन बैंक बंद रहे. ये हैं वो तारीखें, जब बैंकों की जनवरी 2021 में छुट्टी रहीं क्योंकि अभी महीना पूरा नहीं हुआ इसलिए आने वाले दिनों में भी रहेंगे.
नेशनल हॉलिडे
1 जनवरी (शुक्रवार) 3 जनवरी (रविवार) 9 जनवरी ( दूसरा शनिवार) 10 जनवरी (रविवार) 17 जनवरी (रविवार) 23 जनवरी (चौथा शनिवार) 24 जनवरी (रविवार) 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 31 जनवरी (रविवार)
रीजनल हॉलिडे
2 जनवरी को नए साल के जश्न के लिए मिजोरम में बैंक रहे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति/पोंगल/माघ संक्रांति के मौके पर गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रही. 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस/माघ बिहू और टुसू पूजा के अवसर पर तमिलनाडु और असम में बैंक का अवकाश रहा. 16 जनवरी को मिजोरम में उझावर थिरुनल के मौके पर बैंकों की छुट्टी रही. 23 जनवरी को त्रिपुरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 23 जनवरी को चौथा शनिवार भी रहेगा, इसलिए भी बैंक बंद रहेगा. 25 जनवरी को मणिपुर में इमोइनु इरात्पा मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें
बैंकों के कर्ज में होम लोन की हिस्सेदारी बढ़ी, कम इंटरेस्ट की वजह से 66 प्रतिशत से बढ़ कर 75 फीसदी हुई घोटाले के शिकार PMC बैंक को खरीदने के लिए भारत पे, सेंट्रम ने मिलकर लगाया दांव