नई दिल्ली: जुलाई महीने में राष्ट्रीय, राज्यीय और क्षेत्रीय अवकाश को मिलाकर करीब 15 दिनों के लिए बैंक सेवा बंद रहेगी. ऐसे में लोगों को कुछ खास परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों का ये जानना जरूरी है कि इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. हांलाकि इन छुट्टियों के दौरान आपके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी. वहीं, बैंक के बंद होने से एटीएम में कैश की किल्लत का सामना जरूर करना पड़ सकता है.


जानकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में शासकीय और त्योहारी छुट्टियों के साथ-साथ शनिवार और रविवार के अवकाश को जोड़ा जाए तो पूरा आधा महीना यानि कि 15 दिन बैंक बंद रहेगा. जुलाई महीने में बैंक को त्योहार के कारण 9 छुट्टियां मिल रही है वहीं इसके अलावा 6 शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल होंगी.


आईये जानते हैं इस महीने में किस-किस दिन रहेंगी बैंक की छुट्टियां


4 जुलाई- रविवार


10 जुलाई- दूसरा शनिवार


11 जुलाई- रविवार


12 जुलाई- कांग त्योहार


13 जुलाई- भानु जयंती


14 जुलाई- द्रुकपा त्शेची


16 जुलाई -  हरेला त्योहार की छुट्टी


17 जुलाई - खारची पूजा की छुट्टी


18 जुलाई- रविवार की छुट्टी


19 जुलाई- गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु की छुट्टी


20 जुलाई- बकरीद की छुट्टी


21 जुलाई-  ईद-उल-जुहा त्योहार की छुट्टी


24 जुलाई –  महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी


25 जुलाई -  रविवार की छुट्टी


31 जुलाई - केर पूजा की छुट्टी


सभी राज्यों में एक साथ लागू नहीं होती छुट्टियां


गौरतलब है कि आरबीआई की छुट्टियां हर राज्य पर एक साथ लागू नहीं होती है. राज्यों के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां होती हैं. इसलिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखकर यह जान सकते हैं कि कौनसे त्योहार पर आपके राज्य में बैंको की छुट्टी रहेगी.  


यह भी पढ़ें.


Delhi Monsoon Update: दिल्ली में इस तारीख तक मानसून आने की उम्मीद, जानें फुहारों के लिए कितना इंतजार और