Bank Holiday List 2024: जून के महीने में लगातार त्योहार और जयंती होने की वजह से इस महीने 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाली हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, ज्यादातर कमर्शियल बैंकों की शाखाएं सोमवार 17 जून को बकरीद के दिन बंद रहेंगी. इससे पहले 16 जून को रविवार है. हालांकि कल यानि शनिवार 15 जून को बैंक खुले रहेंगे.
आमतौर पर महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है, लेकिन 15 जून को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है ऐसे में बैंक खुले रहेंगे. वहीं, कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर त्योहार हैं, जिसकी वजह से कल के दिन बैंक बंद रहेंगे. आइजोल और भुवनेश्वर में स्थानीय त्योहार होने की वजह से 15 जून को भी बैंक बंद रहने वाले हैं.
17 जून बकरीद वाले दिन किन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक
अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, 21 जून को वट सावित्री व्रत के दिन बैंक बंद रहेंगे. 22 जून को महीने का चौथा शनिवार है, इस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. 23 जून को रविवार की छुट्टी, 30 जून को रविवार की छुट्टी रहेगी.
जून के महीने में लंबा वीकेंड, किस दिन कहां रहेगी छुट्टी
उल्लेखनीय है कि जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में लंबी छुट्टी रहेगी. 16 जून (रविवार), 17 जून और 18 जून (बकरीद) को बैंक बंद रहेंगे, जिससे यह तीन दिन की छुट्टी होगी. जून में 11 दिन की छुट्टी में नेशनल और लोकल हॉलिडे के साथ-साथ रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है. ध्यान रखें कि बैंक से संबंधित कार्य अभी भी मोबाइल या नेट बैंकिंग के माध्यम से किए जा सकते हैं.