Money Heist Type Bank Robbery: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' देखकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंक की तिजोरी से 34 करोड़ रुपये की रॉबरी (Bank Robbery) कर ली. कुछ महीने पहले डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक की तिजोरी से 34 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया था. पुलिस अब इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है. अबतक पुलिस ने 30 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
डोंबिवली के एमआईडीसी के रिहायशी इलाके में आईसीआईसीआई बैक की ब्रांच है. आरोपी अल्ताफ शेख इस बैंक में कैश कस्टोडियन मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसने जल्दी अमीर बनने के लिए बैंक की तिजोरी लूटने की योजना एक साल पहले बनाई. जिसके लिए उसने 'मनी हीस्ट' वेब सीरीज देखी. वेब सीरीज देखने के बाद उसने मास्टर प्लान बनाया और बैंक की तिजोरी से पैसे कैसे लूटे जाते हैं इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया. वह कैश कस्टोडियन मैनेजर था, इसलिए उसे बैंक के बारे में सब कुछ पता था.
ऐसे की थी प्लानिंग
एक दिन उसने बैंक के तिजोरी कक्ष के बगल में एसी मरम्मत का काम करते हुए देखा और उसके बाद से योजना बनाने लगा. उसने पहले सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के बारे में पता लगाया और फिर रॉबरी के लिए आवश्यक चीजें लेकर आया. उसने 9 जुलाई को छुट्टी के दिन बैंक के अलार्म को बिगाड़ दिया और सभी कैमरों की हार्ड डिस्क को निकाल कर तिजोरी से 34 करोड़ रुपये लूट लिए. उसने पैसे एसी डक्ट की छेद के माध्यम से बैंक इमारत के पीछे बंधे एक तिरपाल पर फेंक दिए.
दोस्तों को दिए 12 करोड़ रुपये
इसके बाद बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को बैंक का सीसीटीवी डीवीआर गायब होने की सूचना देने के बाद तिजोरी के पैसों की जांच के लिए एक टीम को बैंक में बुलाया. एक तरफ जहां जांच चल रही थी वहीं दूसरी तरफ उसने अपने तीन दोस्तों कुरैशी, अहमद खान और अनुज गिरी को बुलाकर 34 करोड़ में से करीब 12 करोड़ उन्हें सौंप दिए. इसके बाद उसने पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया.
इस तरह आया पकड़ में
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त कर ली. तीनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ढाई महीने की जांच के बाद बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर अल्ताफ शेख को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया. ठाणे और नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शेख के साथ उसकी बहन नीलोफर और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी.
पैसे छिपाने के लिए किराए पर फ्लैट लिया
चोरी के बाद अल्ताफ शेख ने पैसों को छिपाने के लिए बहन नीलोफर की मदद ली थी. इन दोनों ने इन पैसों को छिपाने के लिए नवी मुंबई के रबाले इलाके में एक फ्लैट किराए पर लिया था. बैंक से चुराए गए कुछ पैसे इसी फ्लैट में छिपाए थे. साथ ही कुछ पैसे नवी मुंबई इलाके में एक पुरानी इमारत के नीचे छिपाए गए थे, लेकिन पुलिस अल्ताफ के पीछे थी इसके कारण वह दोबारा उस इमारत के पास नहीं जा.
नशेड़ी युवकों के हाथ लगे पैसे
इसी दौरान कुछ नशेड़ी युवकों का ध्यान इस पैसे भरे बैग पर गया. इतने पैसे देख कर इन युवकों की खुशी का अंदाजा नहीं रहा. इन नशेड़ी युवकों ने इनमें से कुछ पैसे नशे के लिए खर्च कर दिए तो कुछ बार में उड़ा दिये. इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Fire: मुंबई की 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फंसे कई लोग- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी