मुंबई: बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया है. बैंक ने बुधवार को इस सिलसिले में कंबोज की तस्वीर सहित एक विज्ञापन जारी किया है. बैंक ने कहा है कि आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक इस बारे में लोगों को जानकारी दी गई है. बैंक ने मोहित के साथ जितेंद्र कपूर नाम के शख्स की भी तस्वीर छापी है और उन्हें भी ‘विलफुल डिफॉल्टर’घोषित किया है.


मोहित कंबोज ने बैंक के इस कदम को साजिश बताया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा कि मैं केवल लोन दिलाने में गारंटर था. कंबोज ने कहा,''बैंक ने निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि अनुचित तरीका अपनाकर बैंक गांटर की छवि खराब कर रही है.''


उन्होंने कहा, ''2014 के इस मामले में लोअर कोर्ट से बैंक ऑफ बड़ौदा पहले मुकदमा हार चुकी है, जो ऑन द रिकॉर्ड है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने जिस कंपनी का जिक्र करते हुए मेरी फोटो प्रकाशित की है, मैं उस कंपनी का प्रमोटर नहीं था, केवल पर्सनट गारंटर था. पर्सनल गारंटर के तौर पर मैंने अपने हिस्से की 76 करोड़ रुपये की राशि पिछले दो साल में चुका दी है. यह ऑन रिकॉर्ड है.''