अनिल अंबानी के खिलाफ चलेगा दिवालिया केस, जानिए क्या है मामला
अनिल अंबानी ने अगस्त 2016 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्राटेल को दिए गये ऋण की व्यक्तिगत गारंटी दी थी.
मुंबई: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया कानून की व्यक्तिगत गारंटी धारा के तहत 1,200 करोड़ रुपये वसूलने के लिए दिवाला प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. अनिल अंबानी ने अगस्त 2016 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्राटेल को दिए गये ऋण की व्यक्तिगत गारंटी दी थी.
गौरतलब है कि NCLT की मुंबई पीठ ने 20 अगस्त को दिए अपने आदेश में कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इंफ्राटेल दोनों ने जनवरी 2017 में और उसके आसपास कर्ज की किस्तें चुकानें में असफल रहीं. दोनों ऋण खाते को पुरानी तारीख से 26 अगस्त 2016 से प्रभावी रूप से गैर निष्पादित खाते (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत कर दिया गया था. एनसीएलटी ने एक समाधान पेशेवर की नियुक्ति का आदेश दिया और एसबीआई को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है.
इस बीच अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, ‘‘अंबानी अभी एनसीएलटी की मुंबई पीठ के 20 अगस्त 2020 को दिए आदेश की समीक्षा कर रहे हैं. वह समाधान पेशेवर नियुक्त किये जाने के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के पास याचिका दायर करने को लेकर परामर्श ले रहे हैं.’’
प्रवक्ता ने आगे कहा कि एनसीएलटी ने स्टेट बैंक के अंबानी की तरफ से उनकी संपत्तियों में लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के स्टेट बैंक के आग्रह से इनकार कर दिया. बता दें कि एनसीएलटी के आदेश का रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.