गुजरात में कांडला पोर्ट के नजदीक एक निर्जन टापू पर मिला भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन 'थुराया'
कांडला पोर्ट पर एक भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन 'थुराया' मिला है. सुरक्षा एजेंसियां फोन की जांच में जुट गई हैं.
![गुजरात में कांडला पोर्ट के नजदीक एक निर्जन टापू पर मिला भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन 'थुराया' Banned satellite phone in India Thuraya found on a deserted island near Kandla Port in Gujarat गुजरात में कांडला पोर्ट के नजदीक एक निर्जन टापू पर मिला भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन 'थुराया'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18181854/thuraya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात में कांडला पोर्ट के नजदीक एक निर्जन टापू पर भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन 'थुराया' लावारिस हालात में मिला है. सुरक्षा एजेंसियों ने सेटेलाइट फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के गुजरात दौरे से पहले सेटेलाइट फोन के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
गुजरात के कांडला बंदरगाह के नजदीक 'छान' नाम के निर्जन टापू पर 'थुराया' सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है. यह सेटेलाइट फोन नया है और पैकेट बंद है. सेटेलाइट फोन जब लावारिस हालात में मिला तब वो चालू हालत में था. गुजरात के समंदर में इब्राहिम नाम का मछुआरा मछली पकड़ने गया था. जब कुछ देर के लिए वो 'छान' नाम के निर्जन टापू पर रुका तब उसे पैकेट बंद यह सेटेलाइट फोन पड़ा मिला. इब्राहिम ने समझदारी दिखाते हुए सेटेलाइट फोन सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये घटना सोमवार दोपहर की है. इब्राहिम कल दोपहर में गुजरात के समंदर में मछली पकड़ते हुए 'छान' नाम के निर्जन टापू पर पहुंचा था. कांडला बंदरगाह अहमदाबाद से साढ़े पांच घंटे की दूरी पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. ट्रम्प की अहमदाबाद यात्रा से एक हफ्ते पहले, गुजरात में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस फोन की जांच और इसका डाटा खंगालने में जुटी हैं.
साल 2008 में मुंबई अटैक करने वाले आतंकी समंदर के रास्ते आये थे. तभी से समंदर में देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है. गुजरात के तट के नजदीक निर्जन टापू पर सेटेलाइट फोन की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
प्रशांत किशोर का 'पितातुल्य' नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- ‘गांधी-गोडसे साथ नहीं चल सकते’
आलिया भट्ट को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड तो रंगोली बोलीं- 'करण जौहर कर देंगे सबको कलंकित'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)