नहीं रहे बप्पी लहरी: गले में चेन, हाथ में अंगूठी… जाने कौन थे म्यूजिक कंपोजर Bappi Lahiri
Bappi Lahiri Death: बप्पी लहिरी को संगीत की शुरुआती शिक्षा घर में ही मिली थी. अपने पिता के निर्देशन में उन्होंने तीन साल की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था.
Singer Bappi Lahiri Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. बप्पी लहिरी की उम्र 69 साल थी. उनका मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया था. उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. उनके माता पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बान्सरी लाहिड़ी था.
घर में ही मिली थी संगीत की शुरुआती शिक्षा
बप्पी लहिरी को संगीत की शुरुआती शिक्षा घर में ही मिली थी. अपने पिता के निर्देशन में उन्होंने तीन साल की आयु में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. उन्होंने बॉलिवुड को रॉक और डिस्को से रूबरू कराकर देश को अपनी धुनों पर थिरकने को मजबूर कर दिया था. उन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड को कई यादगार गानों की सौगात दी थी.
17 साल की उम्र से बनना चाहते थे संगीतकार
वह 17 साल की उम्र से ही संगीतकार बनना चाहते थे. एसडी बर्मन उनकी प्रेरणा थे. वह बर्मन के गाने सुनकर रियाज करते थे. 80 के दशक में बप्पी ने बॉलीवुड को 'डिस्को डांस' से इंट्रोड्यूस करवाया था. ताहिर हुसैन की हिंदी फिल्म जख्मी से उनके नाम को पहचान मिली थी. इस फिल्म मे उन्होंने पार्श्व गायक और म्यूजिक कंपोजर के रूप में दोगूनी प्रसिद्धी पाई थी. बप्पी लहिरी को 1970-80 के दशक के उत्तरार्ध की कई फिल्मों जैसे चलते चलते, डिस्को डांसर और शराबी में लोकप्रिय गाने देने के लिए जाना जाता है. उनका आखिरी बॉलीवुड गाना भंकस 2020 की फिल्म बागी 3 के लिए था.
बेहद पसंद था सोने के गहने पहनना
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है. बप्पी लहिरी के दो संतान हैं.
अभिनेता Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए सबकुछ