Bappi Lahiri Passes Away Live Updates: नहीं रहे बप्पी लहिरी, 69 की उम्र में ली अंतिम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी.
LIVE
Background
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. बप्पी ने मुंबई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था.
बेहद पसंद था सोने के गहने पहनना
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है. बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. बप्पी लहिरी के दो संतान हैं.
लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं- अशोक पंडित
संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके
बता दें कि इस महीने संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं. बप्पी लहिरी से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें-
यादों में लता: Waheeda Rehman के प्यार भरे नगमे, जिनमें Lata Mangeshkar ने भर दी सुरीली जान
Watch: Jr NTR संग बड़ी फिल्म में काम करने जा रही हैं Alia Bhatt! एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
बप्पी लहिरी के गानों को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली- रामनाथ कोविंद
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बप्पी लहिरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनके यादगार गीत लंबे समय तक लोगों को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
Shri Bappi Lahiri was a matchless singer-composer. His songs found popularity not only in India but abroad. His diverse range included youthful as well as soulful melodies. His memorable songs will continue to delight listeners for long time. Condolences to his family and fans.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2022
बप्पी दा का आज नहीं होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों के मुताबिक, बप्पी लहिरी का आज अंतिम संस्कार नहीं होगा. बप्पी दा के बेटे अमेरिका में हैं जिनके आने का इंतजार किया जाएगा. बताया जा रहा है उनके बेटे देर रात 2 बजे तक मुंबई आ जाएंगे. जिसके बाद कल पवनहंस के पास हिन्दू शमशान भूमि पर बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार होगा. बता दें, बप्पी लहरी कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई थी.
संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति- वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बप्पी लहिरी के निधन को संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बहुत दुख हुआ. परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
Saddened by the passing away of iconic Bengali singer, Gitashree Sandhya Mukhopadhyay Ji. Her death is a huge loss to the world of music. My heartfelt condolences to the bereaved family members: Vice President M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/LeXkKq0XCG
— ANI (@ANI) February 16, 2022
बप्पी लहिरी के निधन से बहुत दुखी हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी लहिरी के निधन पर शोक जताते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, उनके निधन की खबरे से बहुत दुखी हूं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बप्पी लहिरी के निधन पर संवेदनाएं जताते हुए कहा कि, महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा.
Pained to learn about the passing away of legendary singer and composer, Bappi Lahiri Ji. His demise leaves a big void in the world of Indian music. Bappi Da will be remembered for his versatile singing and lively nature. My condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2022