Bappi Lahiri Passes Away Live Updates: नहीं रहे बप्पी लहिरी, 69 की उम्र में ली अंतिम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में रात 11 बजे निधन हो गया है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी.
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बप्पी लहिरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनके यादगार गीत लंबे समय तक लोगों को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
सूत्रों के मुताबिक, बप्पी लहिरी का आज अंतिम संस्कार नहीं होगा. बप्पी दा के बेटे अमेरिका में हैं जिनके आने का इंतजार किया जाएगा. बताया जा रहा है उनके बेटे देर रात 2 बजे तक मुंबई आ जाएंगे. जिसके बाद कल पवनहंस के पास हिन्दू शमशान भूमि पर बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार होगा. बता दें, बप्पी लहरी कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई थी.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बप्पी लहिरी के निधन को संगीत की दुनिया के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बहुत दुख हुआ. परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी लहिरी के निधन पर शोक जताते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, उनके निधन की खबरे से बहुत दुखी हूं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बप्पी लहिरी के निधन पर संवेदनाएं जताते हुए कहा कि, महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा.
बप्पी लहिरी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए कहा, "सुप्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहिरी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अनेक गीतों को अपने धुनों से सजाया. वे संगीत की बारीक और गहरी समझ रखते थे. बप्पीदा सामाजिक सरोकारों के प्रति भी हमेशा जागरूक रहे. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति!
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बप्पी लहिरी कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे जिस कारण बीती रात उनका निधन हो गया है. करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार देखते हुए बीते सोमवार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद एक बार फिर उन्हें भर्ती कराया गया जहां उन्होंने ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से दम तोड़ दिया.
बैकग्राउंड
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. बप्पी ने मुंबई (Mumbai) के क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली है. बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी. बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था.
बेहद पसंद था सोने के गहने पहनना
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. बप्पी लहिरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार सिंगर भी कहा जाता है. बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. बप्पी लहिरी के दो संतान हैं.
लाहिरी जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं- अशोक पंडित
संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके
बता दें कि इस महीने संगीत जगत को एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं. बप्पी लहिरी से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें-
यादों में लता: Waheeda Rehman के प्यार भरे नगमे, जिनमें Lata Mangeshkar ने भर दी सुरीली जान
Watch: Jr NTR संग बड़ी फिल्म में काम करने जा रही हैं Alia Bhatt! एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -